Gazipur news:पूर्वांचल के चौहान समाज में थी अहम पकड़ सबके थे प्रिय,विशाल सिंह चंचल एमएलसी
रिर्पोट: सुरेश चंद पांडे
दुल्लहपुर गाजीपुर।भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री स्वर्गीय प्रभुनाथ चौहान के प्रथम पुण्यतिथि का कार्यक्रम ओम विश्वनाथ स्वर्मासुख महाविद्यालय खुदाबक्शपुर दुल्लहपुर पर आयोजित हुई,कार्यक्रम को बातौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल ने कहा कि क्षेत्र के विकास एवं कार्यकर्ताओं की समस्या के समाधान के लिए सदैव संघर्ष रत रहते थे पूर्व राज्य मंत्री प्रभुनाथ चौहान पार्टी हित में सदैव कार्य करते हुए राम मंदिर आंदोलन से जुड़े, मंडल महामंत्री से राजनीतिक सफर शुरू कर,जिलाध्यक्ष, प्रदेश मंत्री भाजपा के बाद उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष बने प्रभु नाथ चौहान कार्यकर्ता प्रिय थेl
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने अपने संबोधन में कहा की प्रभूनाथ चौहान जी पार्टी के कार्यकर्ताओं से पारिवारिक संबंध रखते थे,कार्यकर्ता एवम पार्टी के लिए सदैव संघर्ष रत रहे प्रभुनाथ जी हम सबके प्रेरणा स्रोत रहे,उनके जैसे नेताओं की तपस्या के बल पर ही आज पार्टी मजबूती के साथ खड़ी है। बीजेपी जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा की प्रभूनाथ जी के अधूरे सपने को हमसभी मिलकर पूरा करेंगे,यही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।लोकसभा संयोजक कृष्णविहारी राय ने कहा की प्रभुनाथ चौहान सर्वसमाज के ईमानदार छवि के नेता थे,जिनका सम्मान भाजपा के अलावा अन्यदल के लोग भी करते थे,पूर्व जिलापचायत सदस्य अनिल कुमार पांडेय ने कहा की सदैव क्षेत्रविकास के संघर्ष के साथी रहे प्रभुनाथ की कमी खलती रहेगी,कार्यक्रम आयोजक उनके बड़े पुत्र रविकांत चौहान ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया।कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में गाजीपुर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष श्याम राज तिवारी , प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश राजभर, पूर्व मंत्री रमाशंकर राजभर ,देव प्रकाश सिंह पूर्व चेयरमैन कॉपरेटिव बैंक नगर पालिका गाजीपुर के पूर्व अध्यक्ष विनोद अग्रवाल , दीपक सिंह, रमेश प्रजापति ,मनोज यादव ,सुधाकर कुशवाहा ,राजेश सोनकर ,ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह, डॉ अजय चौहानआदि ने संबोधित कियाl उपस्थित लोगों में रंजन चौहान, राकेश चौहान, दीपक चौहान ,रामराज चौहान, ग्राम प्रधान कमलेश चौहान ,ग्राम प्रधान हरिवंश चौहान ,ग्राम प्रधान हरिशंकर चौहान ,मधुसूदन पांडे ,रामानंद,अजय सुरेश,आदि लोगो ने प्रभुनाथ चौहान के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया,संचालन विजय चौहान एवम अध्यक्षता सुरेंद्र चौहान ने किया।