सीएम आतिशी ने रोहिणी में नए स्कूल का किया उद्घाटन, कहा- ‘हमारा लक्ष्य हर बच्चे को विश्वस्तरीय शिक्षा देना’
New Delhi: Assembly elections will be held in Delhi next year. As such, the Aam Aadmi Party (AAP) government in Delhi is on an active turn. AAP government has joined the exercise of giving many gifts one after another to the people of Delhi. Writing a new dimension in the field of education, Rohini has given a new gift in the form of a newly built school in Sector-27. AAP leader and Delhi Chief Minister Atishi inaugurated this newly constructed school. On this occasion, local AAP MLA Sharad Chauhan, officials of the Department of Punishment and others were present with him. On this occasion, CM Atishi while talking to reporters said that we have built a splendid new school in Rohini Sector-27 of Delhi which has 121 rooms, 9 labs. , yoga room, multi-purpose hall, a wonderful playground. Today, we have inaugurated this school for the people of the area. Under the guidance of Arvind Kejriwal, the Delhi government has consistently kept education as the first priority. For the past few months, every week, some school is being inaugurated, some school's foundation stone is being laid. This is not today's talk, since the last ten years since the people of Delhi made Arvind Kejriwal their Chief Minister, since the Aam Aadmi Party has elected the government, since then this government has made the punishment of children, their future their first priority. made I am happy that today the children of Rohini Sector-27 got a wonderful school next to their home. Now they will not have to go to another school 10-15 km away. The CM further said that we want every child of Delhi, whether it is from a rich family or from a poor family, he should get world class education. Our goal is to give world class education to every child.
नई दिल्ली: दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होंगे। ऐसे में दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार सक्रिय मोड़ पर है। आप सरकार दिल्लीवासियों को एक के बाद एक कई सौगात देने की कवायद में जुट गई है।इसी क्रम में दिल्ली सरकार ने नरेला विधानसभा की जनता को खास तोहफा दिया है। शिक्षा के क्षेत्र में नया आयाम लिखते हुए रोहिणी सेक्टर-27 में एक नवनिर्मित स्कूल के रूप में नई सौगात दी है। आप नेता और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने इस नवनिर्मित स्कूल का उद्घाटन किया। इस मौके पर उनके साथ स्थानीय आप विधायक शरद चौहान, शिक्षा विभाग के अधिकारी समेत अन्य मौजूद थे।इस मौके पर सीएम आतिशी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-27 में हमने शानदार नये स्कूल जिसमें 121 कमरे, 9 लैब, योगा कमरे, बहुउद्देश्यीय हॉल, एक शानदार प्लेग्राउंड है। आज इस स्कूल का हमने इलाके के लोगों को लिए उद्घाटन किया है।अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में दिल्ली की सरकार लगातार शिक्षा को पहली प्राथमिकता पर रखती है। पिछले कुछ महीनों से लगातार हर हफ़्ते किसी स्कूल का उद्घाटन हो रहा है, किसी स्कूल का शिलान्यास हो रहा है। यह आज की बात नहीं है, पिछले दस सालों से जब से दिल्ली के लोगों ने अरविंद केजरीवाल को अपना मुख्यमंत्री बनाया, जब से आम आदमी पार्टी की सरकार चुनी है, तब से इस सरकार ने बच्चों की शिक्षा को, उनके भविष्य को अपनी पहली प्राथमिकता बनाया है। मुझे खुशी है कि आज रोहिणी सेक्टर-27 के बच्चों को अपने घर के बगल में एक शानदार स्कूल मिला है। अब उन्हें 10-15 किलोमीटर की दूसरी पर स्कूल नहीं जाना पड़ेगा।सीएम ने आगे कहा कि हम चाहते हैं कि दिल्ली के हर बच्चे को चाहे वह अमीर परिवार से आता हो या गरीब परिवार से आता हो, उसको वर्ल्ड क्लास शिक्षा मिलनी चाहिए। हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद है।