यातायात पुलिस ने छात्र-छात्राओं को दी यातायात नियमों की जानकारी,प्रवर्तन की कार्रवाई करते हुए कुल-650 वाहनों का किया गया नियमानुसार चालान
Bhadohi In view of traffic awareness month November-2024, on Thursday traffic police and police station Aurai team gave information about traffic rules to the students and teachers of Kashiraj College. Everyone was given an oath to comply 100%. During this time, the traffic police team and the district police visited the various intersections and intersections of the district and made the drivers aware of the traffic rules. He was given detailed information regarding traffic rules. Retroreflectors were installed on the vehicles. Pamphlets have been distributed to inform about the rules. Taking action against motorists who do not follow traffic rules, travel without helmet on two wheeler and without seat belt on four wheeler, unauthorized use of caste, religion and other objectionable symbols on vehicle number plates. Write a comment about vehicles, drivers using modified silencers, drivers driving dangerously, speeding, driving by minors, racing and stunt bikers. A total of 650 vehicles were challaned as per the rules, including challan and three-wheeler two-wheelers and drink and driving drivers.
भदोही। यातायात जागरूकता माह नवम्बर-2024 के दृष्टिगत गुरुवार को ट्राफिक पुलिस व थाना औराई पुलिस टीम द्वारा काशीराज महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं व गुरुजनों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। सभी को शत-प्रतिशत पालन करनेके लिए शपथ दिलाई गई।इस दौरान यातायात पुलिस टीम व जनपदीय पुलिस द्वारा जनपद के विभिन्न चौराहों, तिराहों पर भ्रमण कर वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक किया गया। उनको यातायात नियमों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। वाहनों पर रेट्रोरिफ्लेक्टर लगाएं गए। नियमों की जानकारी के लिए पंपलेट वितरित किया गया। यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध प्रर्वतन की कार्रवाई करते हुए दो पहिया वाहन पर बिना हेलमेट व चार पहिया वाहन पर बिना सीट बेल्ट पहने यात्रा करने, वाहनों के नंबर प्लेटों पर अनाधिकृत रूप से जाति सूचक, धर्म सूचक व अन्य आपत्तिजनक टिप्पणी लिखें वाहनों, मॉडिफाई साइलेंसर का प्रयोग करने वाले वाहन चालकों, खतरनाक तरीके, तेज रफ्तार से वाहन चलाना वाले वाहन चालकों, नाबालिग द्वारा वाहन चलाने, रेसिंग एवं स्टंट बाईकर कार चालकों का चालान व तीन सवारी वाले दोपहिया वाहन तथा ड्रिंक एंड ड्राइविंग वाले वाहन चालकों सहित कुल-650 वाहनों का नियमानुसार चालान किया गया।