मालगाड़ी से कटकर एक अज्ञात वृद्ध की मौत,पुलिस शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का कर रही है प्रयास
Bhadohi An unidentified 75-year-old man died on Thursday after being hit by a goods train on the down line opposite Shah Baba's Mazar, located a short distance from Ghajia railway gate in Kotwali area. On getting the information, the police reached the spot and took possession of the body and sent it to the post-mortem house. A freight train was going towards Varanasi from the local railway station. Meanwhile, an unknown old man whose age will be around 75 years was hit by the goods train. He got hit by that freight train. Due to which the old man's body was split in two and he died on the spot. After the incident, a huge crowd gathered at the spot. Whose information was given to the police by the people. After receiving the information, Kotwali K Rajpura Chowki and police reached the spot. The police tried to identify the body from the crowd for a long time. But the success was not met. Finally, the police took possession of the body and sent it to the post-mortem house. The dead body will be kept for 72 hours for identification. Even after that, in case the dead body cannot be identified, the police will perform the last rites while conducting the post-mortem in an unknown location. Currently, the police is busy identifying the dead body. The deceased was wearing an old dhoti-kurta and sweater. A shawl was draped from above.
भदोही। कोतवाली क्षेत्र के गजिया रेलवे फाटक के कुछ दूर पर स्थित लाइन शाह बाबा के मजार के सामने डाउन रेलवे ट्रैक पर गुरुवार को मालगाड़ी की चपेट में आने से एक अज्ञात 75 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया।स्थानीय रेलवे स्टेशन की तरफ से एक मालगाड़ी वाराणसी की ओर जा रही थी। इसी बीच मालगाड़ी की चपेट में आने से एक अज्ञात वृद्ध जिसकी उम्र लगभग 75 वर्ष की होगी। उस मालगाड़ी की चपेट में आ गए। जिससे वृद्ध का शरीर दो हिस्से में बट गया और मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। जिसकी सूचना लोगों द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही कोतवाली के रजपुरा चौकी की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौजूद भीड़ से काफी देर तक शव को शिनाख्त कराने का प्रयास किया। लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। अंत में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया। जहां पर शिनाख्त कराने के लिए शव को 72 घंटे तक रखा जाएगा। उसके बाद भी शव का शिनाख्त न हो पाने की स्थिति में अज्ञात में पोस्टमार्टम कराते हुए पुलिस द्वारा अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा। फिलहाल पुलिस शव को शिनाख्त कराने में जुटी हुई है। मृतक वृद्ध धोती-कुर्ता व स्वेटर पहने हुए थे। ऊपर से वें शाल लपेटे हुए थें।