झारखंड में मतगणना के शुरुआती रुझानों में एनडीए 34 सीटों पर और इंडिया ब्लॉक 16 सीटों पर आगे चल रही है
Ranchi: Counting of votes for 81 assembly seats in Jharkhand is going on from 8 am. Meanwhile, in the first trend at 9 am, the NDA is leading on 34 seats, while the India Bloc candidates are leading on 18 seats. This trend is due to postal ballot votes. BJP's Champai Soren is ahead from Saraikela seat, while five-term MLA Neelkanth Singh Munda of BJP is behind in Khunti seat. The first trend of counting of votes in the EVMs is likely to come at 10 am. Which government will be formed in the state will be decided with the completion of counting of votes in all the seats by 5 pm on Saturday. Elections were opened in the presence of Returning Officers, Election Commission Special Supervisors and candidates and their representatives. The entire process of counting of votes is being videographed. Closed circuit CCTV cameras have been installed at the counting centers. The minimum number of majority to form the government in the state is 41. The coalition or party that has this number will get a chance to form the government. In the year 2019, the JMM-Congress-RJD alliance led by Hemant Soren formed the government by winning 47 seats. This time election is between NDA and India Bloc. On behalf of NDA, BJP contested on 68 seats, AJSU Party on 10 seats, JDU on 2 seats and LJP (R) on one seat. On the other hand, JMU has fielded candidates on 43 seats, Congress on 30, RJD on 6 and CPI-ML on 4 seats from India Bloc.
रांची:। झारखंड में 81 विधानसभा सीटों के लिए सुबह आठ बजे से मतगणना जारी है। इस बीच सुबह 9 बजे आए पहले रुझान में एनडीए को 34 सीटों पर बढ़त है, जबकि इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार 18 सीटों पर आगे चल रहे हैं। यह रुझान पोस्टल बैलेट के मतों का है।सरायकेला सीट से भाजपा के चंपई सोरेन आगे हैं, जबकि खूंटी सीट पर पांच टर्म के विधायक भाजपा के नीलकंठ सिंह मुंडा पीछे हैं। ईवीएम में दर्ज मतों की गिनती का पहला रुझान सुबह 10 बजे आने की संभावना है। राज्य में किसकी सरकार बनेगी, यह शनिवार शाम पांच बजे तक सभी सीटों की मतगणना पूरी होने के साथ तय हो जाएगा।मतों की गिनती के लिए राज्य के 24 जिलों में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं, जहां सुबह सात बजे के बाद स्ट्रांग रूम के ताले निर्वाचन रिटर्निंग अफसरों, चुनाव आयोग के विशेष पर्यवेक्षकों और प्रत्याशियों या उनके प्रतिनिधियों की मौजूदगी में खोले गए। मतगणना की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जा रही है। मतगणना केंद्रों पर क्लोज सर्किट सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।राज्य में सरकार बनाने के लिए बहुमत का न्यूनतम आंकड़ा 41 है। जिस गठबंधन या पार्टी के पास यह संख्या होगी, उसे सरकार बनाने का मौका मिलेगा। वर्ष 2019 में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाले झामुमो-कांग्रेस-राजद के गठबंधन ने 47 सीटें हासिल कर सरकार बनाई थी। इस बार चुनाव में एनडीए और इंडिया ब्लॉक के बीच मुकाबला है। एनडीए की ओर से भाजपा 68, आजसू पार्टी 10, जदयू 2 और लोजपा (आर) एक सीट पर चुनाव लड़ी है। दूसरी तरफ इंडिया ब्लॉक की ओर से झामुमो ने 43, कांग्रेस ने 30, राजद ने 6 और सीपीआई एमएल ने 4 सीटों पर उम्मीदवार उतारे। इन सीटों विश्रामपुर, छतरपुर और धनवार में इस गठबंधन की पार्टियों के बीच दोस्ताना मुकाबला है।मतों की गिनती पूरी होने के साथ राज्य की विभिन्न सीटों पर उतरे 1211 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। इनमें बरहेट सीट से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सरायकेला से पूर्व सीएम चंपई सोरेन, राजधनवार सीट से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और राज्य के पहले सीएम बाबूलाल मरांडी, चंदनकियारी से झारखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, नाला सीट से विधान सभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो, गांडेय सीट से झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन, सिल्ली सीट से आजसू पार्टी के प्रमुख सुदेश महतो जैसे दिग्गजों के रिजल्ट पर सबकी निगाहें हैं। हेवीवेट प्रत्याशियों में हेमंत सोरेन सरकार के 11 में से दस मंत्री, पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा, पूर्व सीएम मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा, हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन, भाभी सीता सोरेन भी हैं।राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने बताया कि सबसे कम 13 राउंड की मतगणना तोरपा विधानसभा क्षेत्र की होगी। लिट्टीपाड़ा में भी सिर्फ 14 राउंड की मतगणना होगी। सर्वाधिक 27 राउंड की मतगणना चतरा विधानसभा क्षेत्र की होगी। उन्होंने कहा कि 25 नवंबर तक चुनावी प्रक्रिया पूरी की जानी है, लेकिन हमारा प्रयास है कि सभी औपचारिकताएं 24 नवंबर तक ही पूरी कर ली जाएं।राज्य में दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को मतदान संपन्न हुआ था। कुल 67.74 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। इस आंकड़े में पोस्टल बैलेट शामिल नहीं हैं। कुल मिलाकर 1 करोड़ 76 लाख 81 हजार सात (1,76,81007) लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इनमें महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों की तुलना में 5 लाख 51 हजार 797 (5,51,797) ज्यादा रही।