झारखंड चुनाव: गांडेय सीट से कल्पना सोरेन पीछे, बीजेपी की मुनिया देवी 3 हजार से ज्यादा वोटों से आगे

Ranchi: Amidst the results of the Jharkhand assembly elections, the counting of votes in Gandey seat is underway and the trends so far show that BJP candidate Munia Devi has made a huge lead. Munia Devi is leading by more than 3 thousand votes, while Kalpana Soren, the Grand Alliance candidate and the wife of the Chief Minister of the state, Hemant Soren, is behind. According to the Election Commission website, Kalpana Soren has received around 4 thousand votes so far. However, his distance from BJP's Munia Devi is very high, he has made a huge lead. At the same time, the independent candidate Rameshwar Dusadh has got very less votes from this seat, he has got only 132 votes so far. Looking at the trends, it can be said that BJP's Munia Devi Gandey has maintained her strong position in the seat and Hemant Soren's wife's condition is looking weak. Kalpana Soren, wife of Hemant Soren, has been the biggest and most popular star campaigner of JMM after Hemant Soren in this election. . She entered politics after the jailing of Hemant Soren in January this year and reached the Legislative Assembly after winning the by-elections held in June on this seat. At the same time, on the other hand, his opponent Munia Devi has been the president of the district council of Giridih district. She belongs to the OBC community and Gandeya is her mother. The election history of Gandeya seat was first held in 1977. At that time, Janata Party candidate Laxman Swarnakar was waving the flag of victory from here. At that time this assembly constituency used to be a part of Bihar. After this, in the next four elections, Congress won once, Jharkhand Mukti Morcha twice and BJP once. After the formation of Jharkhand, Jharkhand Mukti Morcha won this seat twice. After this, Congress won in 2009. In 2014, this seat again came to BJP. Jharkhand Mukti Morcha also won in the 2019 elections. Now this time on this seat going to be rahe ekhol mein kaun jeet ka parcham laharane mein safal rahe hai, all eyes will be on this.

रांची:। झारखंड विधानसभा चुनाव के परिणामों के बीच गांडेय सीट पर मतगणना जारी है और अब तक के रुझान में भाजपा प्रत्याशी मुनिया देवी ने बड़ी बढ़त बना ली है। मुनिया देवी 3 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रही हैं, जबकि महागठबंधन की उम्मीदवार और प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन पीछे हैं।चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, कल्पना सोरेन को अब तक करीब 4 हजार वोट प्राप्त हुए हैं। हालांकि, भाजपा की मुनिया देवी से उनकी दूरी बहुत ज्यादा है, वह बड़ी बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं, इस सीट से निर्दलीय उम्मीदवार रामेश्वर दुसाध को बहुत ही कम वोट मिले हैं, उन्हें अब तक केवल 132 वोट मिले हैं।रुझानों को देखकर यह कहा जा सकता है कि भाजपा की मुनिया देवी गांडेय सीट पर अपनी मजबूत स्थिति बनाए हुए हैं और हेमंत सोरेन की पत्नी की स्थिति कमजोर नजर आ रही है। 3 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर के बीच अगर यही स्थिति बनी रहती है तो कल्पना सोरेन के लिए जीत की राह मुश्किल हो जाएगी।हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन इस चुनाव में हेमंत सोरेन के बाद झामुमो की सबसे बड़ी और लोकप्रिय स्टार प्रचारक रही हैं। वह इसी साल जनवरी में हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद राजनीति में आईं और इस सीट पर जून में हुए उपचुनाव में जीत दर्ज कर विधानसभा पहुंची थीं। वहीं, दूसरी तरफ उनकी विपक्षी मुनिया देवी गिरिडीह जिले की जिला परिषद अध्यक्ष रह चुकी हैं। वह ओबीसी समुदाय से आती हैं और गांडेय उनका मायका है।गांडेय सीट के चुनावी इतिहास की बात करें, तो सबसे पहले यहां 1977 में चुनाव हुए थे। उस वक्त जनता पार्टी के प्रत्याशी लक्ष्मण स्वर्णकार ने यहां से जीत का परचम लहराया था। उस समय यह विधानसभा क्षेत्र बिहार का हिस्सा हुआ करता था। इसके बाद हुए अगले चार चुनावों में एक बार कांग्रेस, दो बार झारखंड मुक्ति मोर्चा और एक बार भाजपा की जीत हुई।झारखंड बनने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा ने दो बार इस सीट पर जीत का परचम लहराया था। इसके बाद 2009 में कांग्रेस को जीत मिली। 2014 में यह सीट फिर भाजपा के पास आ गई। साल 2019 के चुनाव में भी झारखंड मुक्ति मोर्चा ने जीत हासिल की थी। अब इस बार इस सीट पर होने जा रहे चुनाव में कौन जीत का परचम लहराने में सफल रहता है, इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

 

Related Articles

Back to top button