बिहार की रामगढ़ विधानसभा सीट से राजद प्रत्याशी ने हार स्वीकार करली
Patna: Amid the results of Bihar's Ramgarh Assembly by-election, RJD candidate Ajit Singh has accepted his defeat. He clearly said that the Bharatiya Janata Party's agenda was here, Usi ke Chhalave mein log aa gaye. This is a by-election, when the main election will be held, it will be reversed. In the Ramgarh assembly by-election, RJD candidate Ajit Singh said after leaving the counting hall, "In the last Lok Sabha election, we were at 65,000, this time we have retreated, it is natural." "This is a reversal in three or four months. Next general election, we will reverse it again, we will counter BJP's propaganda," he said. The internal alliance of BSP and BJP was clearly seen. BJP candidate Ashok Kumar Singh is ahead by 171 votes after nine rounds in Ramgarh by-election. Whereas, BSP is on the second number. On the other hand, Union Minister Giriraj Singh said that we will win both Jharkhand and Maharashtra. In Maharashtra, the public rejected the naked dance that the Indy alliance had done regarding communalism and Muslims. In the by-elections in four seats of Bihar, the NDA is leading in three seats. Both the alliances are considered to be in a tough fight on all the seats. The trends of all the 81 assembly seats in Jharkhand have come out. According to the data released by the Election Commission, India Block is ahead. Whereas, NDA is on the second position.
पटना: बिहार के रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के नतीजों के बीच राजद के प्रत्याशी अजीत सिंह ने अपनी हार स्वीकार कर ली है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी का जो एजेंडा यहां था, उसी के छलावे में लोग आ गए।उन्होंने जोर देकर कहा कि लोकसभा चुनाव में हम लोगों ने 65 हजार वोट पाए थे, इस चुनाव में उलटफेर हुआ है। यह उप चुनाव है, जब मुख्य चुनाव होगा तो फिर उलटफेर होगा।रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में राजद उम्मीदवार अजीत सिंह ने मतगणना हॉल से बाहर निकलने के बाद कहा, “पिछले लोकसभा चुनाव में हम 65,000 पर थे, इस बार हम पीछे हटे हैं तो स्वाभाविक है कि इस तीन-चार महीने में यह उलटफेर हुआ है। अगला जो आम चुनाव आएगा, उसमें फिर से उलटफेर कर लेंगे, जो भाजपा का प्रोपेगेंडा है, उसको काउंटर कर लेंगे।”उन्होंने कहा कि बसपा और भाजपा का आंतरिक गठबंधन साफ नजर आ गया। रामगढ़ उप चुनाव में नौ राउंड के बाद भाजपा के प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह 171 वोट से आगे हैं। जबकि, बसपा दूसरे नंबर पर है।दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि झारखंड व महाराष्ट्र दोनों हम जीतेंगे। महाराष्ट्र में इंडी गठबंधन ने सांप्रदायिकता व मुसलमानों को लेकर जो नंगा नृत्य किया था, जनता ने उसे नकार दिया।बिहार की चार सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना में एनडीए तीन सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। सभी सीटों पर दोनों गठबंधनों की कड़ी टक्कर मानी जा रही है।झारखंड में सभी 81 विधानसभा सीटों के रुझान सामने आ गए हैं। चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार इंडिया ब्लॉक आगे है। जबकि, एनडीए दूसरे स्थान पर है।