केदारनाथ उपचुनाव परिणाम पर हरीश रावत ने जताई चिंता, महेश भट्ट ने परिणाम को कांग्रेस के चेहरे पर तमाचा बताया
Harish Rawat expresses concern over Kedarnath by-election result, Mahesh Bhatt calls the result a slap on the face of Congress
अल्मोड़ा/देहरादून,:। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव परिणाम पर चिंता जताते हुए कहा कि यह नतीजे पूरे उत्तराखंड की बात करने वाले लोगों के लिए भी चिंताजनक हैं। वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने केदारनाथ की जनता का आभार जताते हुए कहा कि केदारनाथ की जनता ने केंद्र और राज्य सरकार की तमाम विकास योजनाओं पर अपनी मुहर लगाई है।हरीश रावत ने मीडिया ये बात करते हुए कहा, “मुझे रिजल्ट मालूम नहीं है लेकिन हम पीछे चल रहे हैं। अगर हम पीछे चल रहे हैं तो भी यह चिंताजनक बात है। यह सिर्फ कांग्रेस के लिए ही चिंताजनक बात नहीं है, बल्कि जो सारे उत्तराखंड, केदारनाथ और पहाड़ की बात करते हैं, उन सबके लिए भी चिंताजनक पहलू है।”,उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह भाजपा के सत्ता, शराब और धनबल की जीत है। लेकिन यह उत्तराखंड की हार है। उन्होंने मनोज रावत पर बात करते हुए कहा कि आज जिन चीजों के खिलाफ उत्तराखंड खड़ा हुआ है, लड़ रहा है और आवाज उठा रहा है, मेरी नजर में उसके लिए मनोज रावत एक मुफीद प्रतिनिधि हैं।वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा, “मैं जनता का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने केदारनाथ विधानसभा सीट पर भारी मतों से जीत दिलाई है। केदारनाथ की जनता प्रबुद्ध है। जिस तरह से कांग्रेस ने अनर्गल बयानबाजी करके केदारनाथ की यात्रा को प्रभावित करने का प्रयास किया, विकास को अवरुद्ध करने का प्रयास किया और झूठे विषय को लेकर कांग्रेस जो जनता के बीच में गई, आज केदारनाथ की जनता ने कांग्रेस के मुंह पर करारा तमाचा लगाया है।”,उन्होंने आगे कहा कि केदारनाथ की जनता द्वारा हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति, हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रति और भाजपा संगठन के प्रति जताया है, वह विश्वास एक नजीर के रूप में है। भविष्य में उत्तराखंड में जितने भी चुनाव होंगे, भारतीय जनता पार्टी उनको इसी तरह से जीतेगी। मैं एक बार फिर से जनता का आभार व्यक्त करता हूं।उल्लेखनीय है कि केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी आशा नौटियाल ने जीत की है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत को चुनावी शिकस्त दी है।