अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत,  एक घायल

Azamgarh. Two bikers were injured when they were hit by an unknown vehicle near State Bank in Muhammadpur Bazar of Gambhirpur police station area on Friday night. went And Suraj Vishwakarma's 25 year old son Jitendra Vishwakarma is undergoing treatment.     According to the information received, Rohit Gupta, 35 years old, son of Deepchand Gupta and Suraj Vishwakarma, 30 years old, son of Jitendra Vishwakarma, resident of Gambhirpur Bazar of Gambhirpur police station area, had left for the necessary work on Friday evening and were returning home from there at night. His bike reached near Muhammadpur State Bank on Azamgarh Jaunpur Marg when it was hit by an unknown vehicle around 10 am. In which Rohit Gupta and Suraj Vishwakarma were seriously injured. The villagers took the injured to the primary health center in Muhammadpur where the doctors, seeing the condition as serious, referred them to the district hospital. In the district hospital, doctors declared Rohit Gupta's son Deepchand Gupta dead and the injured Suraj Vishwakarma's son Jitendra Vishwakarma is undergoing treatment. Deceased Rohit was the second among three brothers and used to run a Bhuja shop in Patna. He came home from Patna a week ago. Deceased has a daughter Anvika Gupta who is 4 years old.   The entire family, including wife Pooja Gupta and mother Lilavati Devi, is in a bad condition. Gambhirpur police reached the information and sent the body to the PM after making a panchnama. Deepchand Gupta, father of the deceased, filed a complaint in Gambhirpur police station.

रिपोर्ट: राजेंद्र प्रसाद

बिंद्रा बाजर आजमगढ़। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर बाजार में स्टेट बैंक के पास शुक्रवार की रात्रि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से  बाइक सवार दो व्यक्ति घायल हो गए दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सुबह रोहित गुप्ता 30 वर्ष  पुत्र दीपचंद गुप्ता निवासी गम्भीरपुर की मौत हो गई । और घायल सूरज विश्वकर्मा 25 वर्ष पुत्र जितेंद्र विश्वकर्मा का इलाज चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गंभीरपुर बाजार निवासी रोहित गुप्ता 35 वर्ष पुत्र दीपचंद गुप्ता व सूरज विश्वकर्मा 30 वर्ष पुत्र जितेंद्र विश्वकर्मा शुक्रवार की शाम को आवश्यक कार्य से फरिहा गए थे और रात्रि में वहां से अपने घर वापस आ रहे थे , जैसे ही उनकी बाइक आजमगढ़ जौनपुर मार्ग पर मुहम्मदपुर स्टेट बैंक के पास पहुंची थी कि लगभग 10 बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए । जिसमें रोहित गुप्ता व सूरज विश्वकर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए । ग्रामीणों द्वारा  घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने हालात गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने  रोहित गुप्ता पुत्र दीपचंद गुप्ता को मृत घोषित कर दिया व घायल सूरज विश्वकर्मा पुत्र जितेंद्र विश्वकर्मा का इलाज चल रहा है। मृतक रोहित तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था और पटना में रहकर भुजा की दुकान चलाता था एक सप्ताह पूर्व वह पटना से अपने घर आया था।मृतक को एक पुत्री अन्वीका गुप्ता 4 वर्ष की है।
पत्नी पूजा गुप्ता व माँ लीलावती देवी सहित पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस शव को पंचनामा बनवाकर पीएम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता दीपचंद गुप्ता ने गंभीरपुर थाने में तहरीर दी है।

Related Articles

Back to top button