गोविंदपुरी में दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल की चाकू मारकर हत्या, एक गिरफ्तार
Delhi Police constable stabbed to death in Govindpuri, one arrested
नई दिल्ली: दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में रात्रि गश्त पर निकले 28 वर्षीय कांस्टेबल की तीन लोगों ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी। वारदात शनिवार तड़के चार बजे की है।घटना की जानकारी मिलने के बाद आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मृतक शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।आरोपियों को पकड़ने के लिए लोकल पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच की सभी टीम और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को भी लगाया गया है।पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे तमाम सीसीटीवी को चेक किया और इसके जरिए आरोपियों की पहचान कर ली। इसी कड़ी में शनिवार को पुलिस मुठभेड़ में एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी पहचान दीपक मैक्स (20) के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि पहले सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और पूछताछ के बाद ही इस मामले में खुलासा किया जाएगा।साउथ ईस्ट दिल्ली जिला के डीसीपी कार्यालय में दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा और तमाम अधिकारियों ने कांस्टेबल किरण पाल को श्रद्धांजलि दी।मृतक कांस्टेबल उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का मूल निवासी था। उसके परिवार में मां, एक बड़ा भाई और भाभी हैं। वह 2018 में दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुआ था। इससे पहले वह किशनगढ़ थाने में तैनात था और इसी साल मार्च में गोविंदपुरी थाने में उनकी पोस्टिंग हुई थी।पुलिस उपायुक्त (अपराध) संजय सैन ने बताया कि गोविंदपुरी थाने में तैनात कांस्टेबल पाल तड़के गश्त पर थे। उन्होंने स्कूटी पर सवार तीन लोगों को रोका। कांस्टेबल ने स्कूटी की चाबी छीन ली और तीनों से पूछताछ की। इस पर उनके बीच बहस हो गई, जिसके बाद आरोपियों में से एक ने चाकू निकालकर उस पर दो बार वार किया और तीनों मौके से फरार हो गया। घायल पुलिसकर्मी को मजीदिया अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।