पुलिस ने राहगीरों से मोबाइल छिनने वाले दो अभियुक्तों को दबोचा
एक चौरी सहित दो एंड्रॉयड मोबाइल व चोरी में प्रयुक्त बाइक को किया गया बरामद
भदोही। औराई थाना पुलिस टीम ने मंगलवार को राहगीरों से मोबाइल छिनैती के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी का एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन समेत दो मोबाइल और छिनैती में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की है।
उक्त थाना क्षेत्र की पुलिस को क्षेत्र में दो मोबाइल छिनैती की शिकायतें मिली थीं। इस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा-304 (2) में मामला दर्ज किया था। एसपी अभिमन्यु मांगलिक के निर्देश पर चल रहे विशेष अभियान के तहत औराई पुलिस टीम संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की जांच कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चीनी मिल रोड से दो आरोपियों को पकड़ा। आरोपियों की पहचान सुहेल पुत्र अख्तर हुसैन और मोहम्मद अनस पुत्र हलीम के रूप में हुई है। दोनों वार्ड नंबर 6, उल्ला बस्ती घोसिया, थाना औराई के रहने वाले हैं। उक्त गिरफ्तारी बरामदगी के संबंध में मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी कर पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया। अभियुक्तों के अन्य घटनाओं में संलिप्तता व आपराधिक इतिहास की पुलिस द्वारा जानकारी की जा रही है। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि अपने साथी विक्की उर्फ नावेद अख्तर पुत्र जावेद अख्तर निवासी वार्ड नंबर 6 उल्ला बस्ती घोसिया थाना औराई के साथ दिनांक 17 मई की रात्रि थाना औराई अंतर्गत कोठरा के पास अपनी बाइक से एक एंड्रायड मोबाइल छिनैती की गई थी।