गाजीपुर:पूर्व नगरपालिका गाजीपुर के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने किया दिल्ली दरबार रेस्टोरेंट का उद्घाटन
रिपोर्ट:सुरेश चंद पांडे
गाजीपुर। रौजा स्टैंड के बगल में होटल दिल्ली दरबार रेस्टोरेंट का उद्घाटन पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विनोद कुमार अग्रवाल के कर कमलो द्वारा हुआ। जिसमें नगर के गणमान्य नागरिकों सहित व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे1 होटल दिल्ली दरबार के अधिष्ठाता सलमान भाई ने बताया कि वेज नॉनवेज हर प्रकार के व्यंजन फास्ट फूड चाऊमीन बर्गर पिज़्ज़ा हमारे यहां उपलब्ध हैं इससे पहले हमारी एक शाखा बिरियानी हाउस के नाम से स्टेशन रोड पर स्थित है जो अभी भी चल रहा है ग्राहकों की मांग को देखते हुए हमने मोहनदाबाद बस स्टैंड पर नगर वासियों के लिए यह शानदार रेस्टोरेंट खोला है। इस अवसर पर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष अबू फखर खा जिला महामंत्री गुड्डू केसरी युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष सुधीर केसरी प्रिंस अग्रवाल पप्पू गाजी आकाशदीप सहित नगर के नागरिक व व्यापारी गण उपस्थित रहे।