जूलूस के दौरान दस-दस वॉलेंटियर रखेंगे ताजिया
रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
मनियर बलिया। रविवार से शुरू होने वाले मुहर्रम के पर्व को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से थानाध्यक्ष मंतोष सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को थाना परिसर में ताजियादारों संग बैठक की। बैठक में ताजियेदारों के सामने आने समस्या के बारे पूछा गया। साथ ही उसके निदान के आश्वासन दिए गए ताजियादारों को शासन के निर्देशों को बताया। कहा गया कि जुलूस के दौरान भड़काऊ नारे नहीं बजने चाहिए, सभी ताजियेदार अपने दस-दस वॉलेंटियर जुलूस के साथ रखेंगे। इस मौके पर ताजियादार इम्तियाज, मनौवर, अयूब अंसारी, शेख रियाजउद्दीन, निहाल अंसारी, अजीजुर्रहमान खान, रसीद, राजी हसन, बेचू अहमद, खुर्शीद आदि रहे।