आजमगढ़:मासूम ने तहरीर देकर थानाध्यक्ष से लगाई गुहार
रिपोर्ट: राहुल पांडे
बिंद्रा बाजार आजमगढ़। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गौरी गांव निवासी अजहान 11वर्ष पुत्र बेलाल ने मंगलवार को थाना पर तारीख देकर थाना अध्यक्ष से गुहार लगाते हुए बताया की मेरे पिताजी विदेश रहते हैं और मैं और मेरी मां घर पर रहती हैं मेरे चाचा सालीम व राशिद मुझे आए दिन मारते हैं और मां को भी भद्दी भद्दी गाली देते हैं और घर से निकाल देने की धमकी देते हैं। तहरीर देने वाला मासूम ने बताया कि जब जुल्म सहन नही हुआ तब हम थाना में तहरीर देने आए है।थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने सबसे पहले सिपाही को साथ लगाकर बच्चे को घर भिजवाया और तहरीर को तुरंत संज्ञान में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई का तुरंत निर्देश दिए।