दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने नियुक्त किये प्रभारी, स्क्रीनिंग कमेटी का गठन
New Delhi: Congress has appointed new office bearers ahead of the Assembly elections to be held in the national capital early next year. Party General Secretary (Organization) K.C. A press release issued by Venugopal on Sunday said that Congress President Mallikarjun Kharge has replaced Deepak Babaria with Kazi Mohammad Nizamuddin, an MLA from Uttarakhand's Mangalore assembly seat, as AICC in-charge of Delhi. A screening committee has also been constituted. Meenakshi Natarajan will chair the committee while Imran Masood and Pradeep Narwal have been appointed as members of the committee. All appointments will be effective immediately. The press release said that AICC in-charge, state Congress president and AICC general secretary in-charge of Delhi will be ex-officio members of the screening committee. Delhi assembly elections are expected in February next year. At present there is no Congress MLA or MP in Delhi. The party will try to change this situation in the assembly elections.
नई दिल्ली:। राष्ट्रीय राजधानी में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की है।पार्टी के महासचिव (संगठन) के.सी. वेणुगोपाल द्वारा रविवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दीपक बाबरिया की जगह उत्तराखंड की मंगलौर विधानसभा सीट से विधायक काजी मोहम्मद निजामुद्दीन को दिल्ली का एआईसीसी प्रभारी बनाया है।कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए स्क्रीनिंग समिति का भी गठन किया है। मीनाक्षी नटराजन समिति की अध्यक्ष होंगी जबकि इमरान मसूद और प्रदीप नरवाल को समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है।
सभी नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू होंगी।
प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि एआईसीसी प्रभारी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और दिल्ली के प्रभारी एआईसीसी महासचिव स्क्रीनिंग समिति के पदेन सदस्य होंगे।दिल्ली विधानसभा चुनाव अगले साल फरवरी में संभावित है। फिलहाल दिल्ली में कांग्रेस का न तो कोई विधायक है और न ही कोई सांसद। पार्टी विधानसभा चुनाव में इस स्थिति को बदलने को कोशिश करेगी।