छेना के सिराको चाट गये चीटा द्वार पूजा से पहले ही दूल्हे को पीटा बिना सादी किये ही दूल्हा हुआ फरार,मेंहदी लगाकर दुल्हन रात भर करती रही इंतज़ार

A shocking case has come to light during a wedding in Azamgarh district. On Sunday in Azamgarh district, a young man had arrived to get married with a barat. Rukne ke baad dabangon ne dulhe se abhadrata ki. These people started abusing him along with abusing him. For a long time there was a commotion there and finally the bridegroom returned without marriage. The wedding of the son of a resident of Rani ki Sarai police station area was arranged with the daughter of a person of Bardah police station area, on Sunday, the barat came out with great fanfare and as this barat the girl of Bardah police station area reached near the village. It is being told. Two unknown people came on a motorcycle on the road turning towards the bride's village, after that they started abusing the bridegroom. During this time, the groom and the car driver did not listen to the people. Meanwhile those youths called more than half a dozen boys from their village. The people of Bulakar started throwing stones at the groom's car, meanwhile the glass of the car was broken and the driver fled towards Gambhirpur police station area with the car along with the groom. After this the information about this case was given to the police on dial 112. The girl was waiting for the bridegroom for a long time, but the bridegroom did not come. Here the bride was waiting for the bridegroom with mehndi on her hands, people said that the groom went back because of the beating. Ho rahi hai, people say that the domineering people in the area are so dominant that even the police are not afraid of them.

रिपोर्ट:रोशन लाल

आजमगढ़ जिले में एक शादी के दौरान हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,आज़मगढ़ जिले में रविवार को एक युवक बरात लेकर शादी करने पहुंचा था,इस दौरान दुल्हन के घर से पहले ही दबंगों ने उसे रोक लिया. रुकने के बाद दबंगों ने दूल्हे से अभद्रता की. इन लोगों ने गाली-गलौज करने के साथ ही उसके साथ मारपीट भी शुरू कर दी. काफी देर तक वहां हंगामा होता रहा और आखिरकार दूल्हा बिना शादी के ही वहां से लौट गया. रानी की सराय थाना क्षेत्र निवासी एक ब्यक्ति के पुत्र की शादी बरदह थाना क्षेत्र के एक ब्यक्ति की पुत्री से तैय हुई थी,रविवार को बरात धूमधाम से निकली और जैसे ही बरात् बरदह थाना क्षेत्र के कन्या पछ के गांव पास पहुंचे।बताया जा रहा है कि दुल्हन के गांव की ओर मुड़ने वाली सड़क पर दो अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल से आये,इसके बाद उन लोगों ने दूल्हे के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी. इस दौरान दूल्हे और कार चालक ने लोगों की बात नहीं मानी. इसी बीच उन युवकों ने अपने गांव से आधा दर्जन से अधिक लड़कों को बुला लिया. बुलाकार लोगों ने दूल्हे की गाड़ी पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया,इसी दौरान कार का शीशा टूट गया और चालक दूल्हे को लेकर कार लेकर गंभीरपुर थाना क्षेत्र की ओर भाग गया. इसके बाद इस मामले की जानकारी डायल 112 पर पुलिस को दी गई. लड़की काफी देर तक दूल्हे के आने का इंतजार करती रही, लेकिन दूल्हा नहीं आया।यहां दुल्हन हाथों में मेहंदी रचाए दूल्हे के आने का इंतजार कर रही थी,लोगों ने बताया कि मारपीट के कारण दूल्हा वापस चला गया,फिलहाल इलाके में इसकी खूब चर्चा हो रही है,लोगों का कहना है कि इलाके में दबंग इतने हावी हैं कि पुलिस को भी उनका डर नहीं है.

Related Articles

Back to top button