दिल्ली के 5 लाख 30 हजार से ज्यादा बुजुर्गों को अब 2,500 रुपये तक पेंशन मिलेगी: अरविंद केजरीवाल
New Delhi: National convener of Aam Aadmi Party Arvind Kejriwal along with Chief Minister of Delhi Atishi and Minister Saurabh Bhardwaj has given the people of Delhi a gift of their pension in the form of increased amount of money and said that now more than 5 lakh 30 thousand in Delhi The elderly will get a pension of Rs 2500. Meanwhile, Kejriwal also targeted other BJP-ruled states, comparing the pension of the elderly with that of Delhi, saying that there is a double engine. Ki sarkar hai, wahin hal behal hai aur Jahan single engine ki sarkar hai, wahin par people are happy. Arvind Kejriwal said that this time 80 thousand new pension rooms are going. When our government was formed in 2015, it was giving pension to 3.32 lakh senior citizens. The Aam Aadmi Party has increased the pension of a quarter of a lakh in its government. About 4.50 lakh pension was still being received. Now by adding 80 thousand more, more than 5.30 lakh people will get pension. Arvind Kejriwal has said that the gap between BJP and AAP government is clear. In states with double engine government (BJP), the elderly are getting only Rs 500 to Rs 1000 pension. While the single engine government (AAP) in Delhi will get a pension of up to Rs 2500 to senior citizens. BJP's double engine government has done more harm than good, Delhi's people are AAP's signature. Kejriwal said that "Today I am very happy that the pension for about 5.5 lakh senior citizens of Delhi is starting again. 10 thousand applications have been received in 24 hours since the start of the portal Arvind Kejriwal compared the pension given to the elderly in Delhi with other states and said that in Delhi, people aged 60 to 69 years get a pension of Rs 2000. Before Aam Aadmi Party came into government this pension was Rs.1000. After becoming our government, we increased it by 1000 more. Senior citizens above 70 years of age are getting a pension of 2500 rupees. Earlier, this pension used to be Rs 1500. Kejriwal said that in Rajasthan, pensioners get Rs 1150. A monthly pension of 1 thousand rupees is given in Uttar Pradesh.
नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और मंत्री सौरभ भारद्वाज के साथ मिलकर दिल्ली वालों को उनके पेंशन का तोहफा बढ़ी हुई धनराशि के रूप में देते हुए कहा है कि अब दिल्ली में 5 लाख 30 हजार से ज्यादा बुजुर्गों को 2500 रुपये की पेंशन मिलेगी।इस दौरान केजरीवाल ने भाजपा शासित अन्य राज्यों पर भी निशाना साधते हुए वहां मिल रही बुजुर्गों की पेंशन की तुलना दिल्ली में मिल रही पेंशन से करते हुए कहा है कि जहां डबल इंजन की सरकार है, वहां हाल बेहाल है और जहां सिंगल इंजन की सरकार है, वहां पर लोग खुशहाल हैं। अरविंद केजरीवाल ने बताया कि इस बार 80 हजार नई पेंशन खोली जा रही है। जब हमारी सरकार 2015 में बनी थी, तो उसे वक्त 3.32 लाख बुजुर्गों को पेंशन मिलती थी। आम आदमी पार्टी ने अपनी सरकार में सवा लाख पेंशन और बढ़ाई। लगभग 4.50 लाख पेंशन अभी तक मिल रही थी। अब 80 हजार और जोड़ कर 5.30 लाख से ज्यादा लोगों को पेंशन मिलेगी।अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि बीजेपी और आप की सरकार में अंतर साफ है। डबल इंजन सरकार (बीजेपी) वाले राज्यों में बुजुर्गों को सिर्फ 500 से 1000 रुपये तक पेंशन मिल रही है। जबकि सिंगल इंजन सरकार (आप) दिल्ली में बुजुर्गों को 2500 रुपये तक पेंशन मिलेगी। बीजेपी की डबल इंजन सरकार से नुकसान ज़्यादा है, दिल्ली के लोगों के लिए आप का इंजन ही सही है।केजरीवाल ने कहा कि “आज मुझे बहुत खुशी है कि दिल्ली के लगभग साढ़े 5 लाख बुज़ुर्गों के लिए पेंशन फिर से शुरू हो रही है। पोर्टल शुरू होने के 24 घंटे में ही 10 हज़ार से ज़्यादा आवेदन भी मिले हैं। बीजेपी ने साज़िश कर बुजुर्गों की पेंशन बंद करने का पाप किया था। लेकिन अब आपका बेटा आ गया है, आपके सारे काम करवाएगा।”,अरविंद केजरीवाल ने अन्य राज्यों से दिल्ली के बुजुर्गों को मिलने वाली पेंशन की तुलना करते हुए कहा है कि दिल्ली में 60 साल से 69 साल के लोगों को 2000 रुपये पेंशन मिलती है। आम आदमी पार्टी की सरकार बनने से पहले यह पेंशन 1000 रुपये थी। हमारी सरकार बनने के बाद हमने इसे 1000 और बढ़ा दिया। 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को ढाई हजार रुपये पेंशन मिल रही है। पहले यह पेंशन डेढ़ हजार रुपये मिला करती थी।केजरीवाल ने बताया कि राजस्थान में 1150 रुपए बुजुर्गों को पेंशन मिलती है। उत्तर प्रदेश में 1 हजार रुपये महीना पेंशन मिलती है। गुजरात में 700 रुपये महीना और छत्तीसगढ़ में 6.50 सौ रुपये महीना पेंशन मिलती है। मध्य प्रदेश में 650 रुपये महीना मिलती है। महाराष्ट्र में 600, ओडिशा में 300, असम में 500 और गोवा में 500 रुपये महीना पेंशन मिलती है।