आजमगढ़:अवरूद्ध रास्ते को खुलवाने की मांग को लेकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन
रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय
अहरौला/आजमगढ़ जिले के असिलाई बिशुनपूरा गांव के दर्जन घरों के ग्रामीणों ने अवरूद्ध रास्ते को खुलवाने की मांग को लेकर गांव के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और शासन प्रशासन से अवरूद्ध रास्ते को जनहित में खुलवाने की मांग कि। बताते चलें असिलाई विशुनपूरा गांव के प्रदर्शन में शामिल रहे लोगों ने बताया कि हम लोगों के घरों से निकलने के लिए पुश्तैनी रास्ता आबादी से निकला है जिस रास्ते को हरिनारायण सिंह के लोगो ने अवरूद्ध कर रखा पीड़ित हरिनाथ सिंह ने बताया कि बंटवारे में दोनों पक्षों के द्वारा गणमान्य लोगों की मौजूदगी में आपसी सहमति से रास्ते को लेकर लिखित समझौता हुआ था जिसमें हरिनारायण सिंह पक्ष के द्वारा गृह निर्माण के समय रास्ते पर 20 दिन के लिए आलवेस्टर रखा गया था और रास्ते का स्टांप पेपर पर पंचायत में लिखित समझौता किया गया था लेकिन अब हरिनारायण पक्ष के लोगों के द्वारा किया गया समझौता मानने इनकार कर रहे हैं। रास्ते को बंद कर रखे हैं जिससे निकलना कठिन हो गया है अब समझौता न माने की बात कही जा रही है। हम पीड़ित पक्ष के लोग कुछ दिन पहले एसडीएम बुढ़नपुर को भी इस संबंध में लिखित प्रार्थना पत्र दे चुके हैं विरोध प्रदर्शन करने वाले पीड़ित ग्रामीणों ने कहा कि रास्ता बंद होने से 500 मीटर कच्चे रास्ते से घूम कर सड़क पर आना पड़ रहा है जबकि आबादी में आपसी बंटवारे में दिया गया रास्ता सड़क से लगा है जिसे हरिनारायण सिंह पक्ष के लोग समझौता और रास्ते को खोलने को तैयार नहीं। दर्जन भर लोगों का रास्ता अवरूद्ध है।