बाइडेन ने कहा, बंधक सौदे पर बातचीत की जिम्मेदारी हमास पर

Biden said the responsibility for negotiating the hostage deal rests with Hamas

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि गाजा युद्ध में संघर्ष विराम और बंधकों की रिहाई पर बातचीत की जिम्मेदारी फिलिस्तीनी इस्लामी संगठन हमास पर है।

वाशिंगटन, 12 मई (आईएएनएस/डीपीए)। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि गाजा युद्ध में संघर्ष विराम और बंधकों की रिहाई पर बातचीत की जिम्मेदारी फिलिस्तीनी इस्लामी संगठन हमास पर है।

बाइडेन शनिवार को वाशिंगटन राज्य के मदीना में एक कैंपेन इवेंट में बोल रहे थे। उन्होंने कहा, “आप जानते हैं, अगर हमास बंधकों, महिलाओं, बुजुर्गों और घायलों को कल रिहा कर देता है तो कल ही युद्धविराम हो जायेगा।”

बाइडेन ने कहा, इजरायल का कहना है कि बातचीत का नतीजा हमास पर निर्भर करता है।

राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के संचार निदेशक जॉन किर्बी ने शुक्रवार को स्पष्ट कर दिया था कि बातचीत पर गतिरोध जारी है।

उन्होंने कहा कि यह बेहद अफसोसजनक है कि काहिरा में हालिया दौर की बातचीत बेनतीजा रही।

इजरायल और हमास एक दूसरे के साथ सीधे बातचीत नहीं कर रहे हैं। मिस्र, कतर और अमेरिका मध्यस्थ के रूप में काम कर रहे हैं। मिस्र अब चाहता है कि अमेरिका संघर्ष के दोनों पक्षों को समझौता करने के लिए राजी करे।

Related Articles

Back to top button