आजमगढ़: डीआईजी ,डीएम, एसपी द्वारा 03 नए कानून जागरूकता के दृष्टिगत शहर कोतवाली में एक सेमिनार का किया गया आयोजन

आजमगढ़:पुलिस उप-महानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र, आजमगढ़ वैभव कृष्ण, जिलाधिकारी आजमगढ़ विशाल भारद्वाज व पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना द्वारा 03 नए कानून जागरूकता के दृष्टिगत जनपद आजमगढ़ के शहर कोतवाली में एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 350 से अधिक लोग उपस्थित थे, जिनकों अपराध नियंत्रण करने के लिए 03 नए अपराधिक कानून लागू किये गये है, नए कानूनों में विभिन्न प्रकार के अपराधों पर शक्ति और कठोर सजा का प्रावधान किया गया है। केन्द्रीय गृह मंत्रालय के द्वारा इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है।
1. भा0द-सं0 के स्थान पर भारतीय न्याय संहिता
2. द0प्र0 सं0 के स्थान पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता
3. साक्ष्य अधिनियम के स्थान पर भारती साक्ष्य अधिनियम
दिनांक-21.12.2023 को उपरोक्त कानूनों को भारत की संसद से इसकों स्वीकृति मिली थी। इसके पश्चात दिनांक- 25.12.2023 को राष्ट्रपति महोदया के द्वारा इसे स्वीकृति प्रदान की गयी।
कोतवाली में सेमिनार के पश्चात पुलिस उप-महानिरीक्षक, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा बड़ादेव मंदिर के पास, चौक, पुरानी कोतवाली, तकिया, पहाड़पुर आदि मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पैदल गस्त किया गया तथा प्रत्येक स्थानों पर एकत्रित लोगो को नये कानुन के बारे में जागरूक किया गया है।
उक्त कार्यक्रम व पैदल गस्त के दौरान *अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नगर शैलेन्द्र लाल, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात विवेक त्रिपाठी, थाना प्रभारी कोतवाली व अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button