रोवर्स रेंजर्स कार्यक्रम एकता के सूत्र में पिरोता है छात्र-छात्राओं को राहुल सिंह थाना प्रभारी बरहज।।
विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।
बरहज, देवरिया। स्थानीय बाबा राघव दास भगवान दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय आश्रम बरहज देवरिया
मैं रोवर्स रेंजर के पांच दिवसीय कार्यक्रम के , समापन दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में थाना प्रभारी राहुल सिंह ने कहा कि छात्र-छात्राओं को एकता के सूत्र में पिरोता है रोवर रेंजर्स कार्यक्रम स्थानीय बाबा राघव दास भगवान दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय आश्रम बरहज देवरिया, मैं बतौर मुख्य अतिथि के छात्र-छात्राओं को संबोधित किया उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम विद्यालय परिसर में आयोजित किया जाना चाहिए जिससे छात्र-छात्राओं में आपसी सद्भावना, एवं एकता प्रेम सौहार्द का वातावरण बना रहे । विशिष्ट अतीत के रूप में प्रोफेसर अमरेश त्रिपाठी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ शुरू हुआ मुख्य अतिथि को बुके एवं अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया रोवर्स रेंजर के समापन दिवस पर
छात्र-छात्राओं द्वारा तरह-तरह के व्यंजन बनाए गए और महाविद्यालय के शिक्षक कर्मचारियों को आमंत्रित कर भोजन ग्रहण कराया छात्र-छात्राओं द्वारा सुंदर टेंट का निर्माण किया गया जो आकर्षण का केंद्र रहा दीक्षित पूजा सिंह अभिजीत गोड़ ने, आवश्यक चीजों की जानकारी दी ।कार्यक्रम के दौरान रोवर्स के कार्यक्रम अधिकारी राकेश सिंह रेंजर्स की अधिकारी डॉक्टर गायत्री मिश्रा ने छात्र-छात्राओं के बीच रोवर्स रेंजर के प्रति अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर , ऋषिका जायसवाल, प्रीति जायसवाल, रितिका जायसवाल, श्वेता जायसवाल ,अंकित यादव ,खुशी, पूजा कुशवाहा ,कंचन, अंकित सिंह, खुशबू सिंह, काजल राजभर, प्रीति यादव, विपिन कुमार कनौजिया, नीरज दुबे ,प्रदीप कुमार रंजन, सुग्रीव यादव ,खुशबू यादव, करिश्मा गुप्ता, शालिनी, सीमा यादव ,अंकिता यादव, अंशिका यादव, शिखा चौरसिया ,निधि यादव, प्रीति ,रागिनी सैनी, भूमिका ,सोनम चौहान, काजल, रीना चौरसिया, प्रिया यादव, आराधना कुशवाहा, माधुरी राय, रागिनी प्रजापति, रूपा विश्वकर्मा, रंजना गुप्ता, तरन्नुम खातून ,काजल ,सोनी शर्मा, रोशनी सिंह ,बबली विश्वकर्मा, अदिति राजभर , खुशी कुमारी ,प्रीति यादव, रेशमा यादव, स्वेता चौरसिया, निक्की पाल, संजना कुशवाहा सहित अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित है।। कार्यक्रम के अंत में रोवर्स रेंजर्स प्रभारी डॉ गायत्री मिश्रा ने आगंतुक अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया