दो पहिया वाहन चालकों में वितरित हुआ हेलमेट,यातायात माह-2024 के अंतर्गत दो स्थानों पर आयोजित किया गया यह कार्यक्रम

Bhadohi. Under Traffic Month-2024, a helmet distribution program was organized among bike riders in front of the company gate on Wednesday by Dr. RK Bind Parvati Hospital and OBT Gopiganj Manager IB Singh. CO Traffic Ajay Kumar Chauhan distributed helmets and made everyone aware to follow traffic rules. Handbills and pamphlets were also distributed for information. People were made aware by folk singer Rajesh Pardesi by presenting a public awareness song. During this, under the direction of the SP, police teams are continuously roaming on the public roads, intersections and crossroads of the district and making the general public and drivers aware of traffic rules. To follow traffic rules, information is being given regarding not driving in a drunken state, not carrying more passengers than the prescribed standard, not using mobile phones while driving, not allowing minors to drive, using seat belts in four-wheelers, using helmets on two-wheelers, not overloading vehicles, etc. Because life is incomparable. People should save their precious lives from being destroyed in accidents. Your life is precious, do not waste it on the roads. Along with traffic awareness, during enforcement action, 550 vehicles were challaned against drivers who did not follow the rules.

भदोही। यातायात माह-2024 के अंतर्गत बुधवार को डॉ.आरके बिंद पार्वती हॉस्पिटल व ओबीटी गोपीगंज के मैनेजर आईबी सिंह के द्वारा कंपनी के गेट के सामने बाइक चालकों में हेलमेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीओ ट्रैफिक अजय कुमार चौहान द्वारा हेलमेट का वितरण कर सभी को यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक किया गया। उनमें जानकारी के लिए हैंडबिल व पंपलेट भी बांटे गए। लोक गायक राजेश परदेसी द्वारा जन जागरूकता गीत की प्रस्तुति देकर लोगों को जागरूक किया गया।इस दौरान एसपी के निर्देशन में जनपद के सार्वजनिक मार्गो, चौराहों व तिराहों पर भी लगातार भ्रमणशील रहकर पुलिस टीमों द्वारा आमजन व वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। यातायात नियमों के पालन के लिए नशे की हालत में वाहन न चलाने, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, अवयस्क को वाहन न चलाने देने, चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट का प्रयोग करने, दो पहिया वाहनों पर हेलमेट का प्रयोग करने, वाहनों को ओवर लोड न चलाने आदि के संबंध में जानकारी दी जा रही है। क्योंकि जीवन अतुल्य है। लोग अपने अमूल्य जीवन को दुर्घटना में नष्ट होने से बचाएं। आपका जीवन अमूल्य है इसे व्यर्थ सड़कों पर न गवाएं। वहीं यातायात जागरूकता के साथ ही प्रवर्तन की कार्रवाई के दौरान नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध 550 वाहनों का चालान किया गया।

Related Articles

Back to top button