गोष्ठी कर पुलिस ने कॉलेज की छात्राओं को किया जागरूक,छात्राओं को दी गई सरकार की विभिन्न योजनाओं व विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी
Bhadohi. Under Mission Shakti Abhiyan Phase-5, a seminar was organized at Keshav Prasad Mishra Government Women's College Aurai on Wednesday. Where the police made the students of B.Ed., BCA and Intermediate aware by giving them detailed information about the schemes issued by the government, emergency helpline numbers etc. During this, Inspector in-charge of Kotwali, Ajit Kumar Srivastava, did the work of making all the students aware in the seminar. The women beat police officers under all the police station areas of the district visited villages, towns, schools, colleges and temples and made women and girls aware on priority basis, and also organized a Chaupal and gave them information related to women's safety and protection under community policing and women empowerment. Giving information about the 1090, 112, 1076, 1098, 108 helpline numbers issued by the government, they were told to use them in times of crisis. While making them aware about cyber crimes, information was given to use the 1930 helpline number to avoid it and stay alert. Awareness was created by distributing pamphlets giving information regarding various welfare schemes run by the government for women.
भदोही। मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के अंतर्गत बुधवार को केशव प्रसाद मिश्र राजकीय महिला महाविद्यालय औराई में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जहां पर बीएड.,बीसीए एवं इंटर की छात्राओं सरकार द्वारा जारी योजनाएं, आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर आदि की वृहद जानकारी देकर पुलिस द्वारा जागरूकता किया गया।इस दौरान कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार श्रीवास्तव ने गोष्ठी में सभी छात्र-छात्राओं को जागरूक करने का काम किया गया। जनपद के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत महिला बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा गांवों, कस्बों, स्कूलों, कॉलेजों व मंदिरों में भ्रमण कर प्राथमिकता के आधार पर महिला व बालिकाओं को जागरुक करने के साथ ही चौपाल का आयोजन कर उनको कम्युनिटी पुलिसिंग एवं महिला सशक्तिकरण के तहत महिला सुरक्षा व बचाव संबंधी जानकारी दी गई। शासन द्वारा जारी 1090, 112, 1076, 1098, 108 हेल्पलाइन नंबर की जानकारी देते हुए संकट के समय इनके प्रयोग के लिए बताया गया। वहीं साइबर अपराधों के संबंध में अवगत कराते हुए इससे बचने और सतर्क रहने के लिए 1930 हेल्पलाइन नंबर का उपयोग करने की जानकारी दी गई। सरकार द्वारा महिलाओं से संबंधित संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी देते हुए पंपलेट वितरित कर जागरूक किया गया।