जिले में संचारी रोग नियंत्रण अभियान हवा-हवाई विकास भवन के पास कूड़े का अंबार

 

 

रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

बलिया। जिले में संचारी रोग नियंत्रण अभियान हवा हवाई साबित हो रहा है। आलम यह है कि नगर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक यह अभियान धरातल पर नहीं उतर सका है। गांवो में सफाई के नाम पर केवल कोरम पूरा किया जा रहा है। वहीं नगर में कई जगह कूड़े का अंबार वर्षों से है। बीते कई वर्षों से वर्ष में दो बार एक-एक माह तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाता है। अभियान में स्वास्थ्य विभाग के अलावा पंचायती राज, कृषि विभाग आदि को भी शामिल किया जाता है। इन विभागों के जिम्मे अलग-अलग कार्य होते हैं। वर्तमान में एक जुलाई से ही यह अभियान चलाया जा रहा है जो 31 जुलाई तक चलेगा। अभियान के तहत मुख्यतया सफाई कार्य होता है। इसकी जिम्मेदारी ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायतों के लिए पंचायती राज व नगरीय क्षेत्रों में संबंधित नगर निकायों की होती है। आलम यह है कि इस अभियान के एक पखवाड़ा बीत चुके हैं। लेकिन यह अभियान धरातल पर अभी तक नहीं उतर सका है। ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह कूड़े की ढेर है और गांवों की नालियां बजबजा रही हैं वहीं नगरीय क्षेत्रों में सफाई को लेकर कोई अभियान धरातल पर देखने को नहीं मिल रहा है। बतौर उदाहरण विकास भवन के पीछे कूड़े का अंबार है जिसकी कोई सुध नहीं ले रहा। जबकि पास में ही ही ट्रांजिट हॉस्टल है जिसमे अधिकारियों का आवास है जो परिवार के साथ रहते हैं।

Related Articles

Back to top button