आजमगढ़ में मारपीट में घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत,परिजनों मे मचा कोहराम
क्राइम ब्यूरो सुपरफास्ट टाइम्स राहुल पांडे
गंभीरपुर /आजमगढ़।गंभीरपुर थाना के तियरी मनिरामपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर 18 अगस्त को छत व सीढ़ी के सहारे घर में घुस कर हुई मारपीट में घायल 65 वर्षीय देवनाथ चौहान पुत्र स्वर्गीय चिल्लर चौहान की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया ,बताते चले कि गंभीरपुर थाना क्षेत्र के तियरी मनीरामपुर गांव में 18 अगस्त की रात्रि लगभग 11:00 बजे देवनाथ चौहान पुत्र चिल्लर चौहान के घर पर छत व सीढ़ी के सहारे घर मे घुसकर गांव के ही लगभग आधा दर्जन लोगों ने हमला कर दिया, जिसमें देवनाथ चौहान को मारने पीटने लगें चीख पुकार सुनकर बीच बचाव में आए उनके पुत्र प्रमोद चौहान को भी दबंगों ने मारा-पीटा जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए । आनन-फानन में परिजन उठाकर पीएचसी मुहम्मदपुर पुर ले गए जहां पर चिकित्सक ने गंभीर हालत को देखते हुए देवनाथ चौहान को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया ।इस संबंध में प्रमोद चौहान ने गांव के ही छोटई यादव, बेचन ,शिवम, अवनीश सहित कुल लगभग आधा दर्जन लोगों के खिलाफ गंभीरपुर थाने में तहरीर दिया था।चौकी प्रभारी गोसाई की बाजार राकेश चंद त्रिपाठी ने बताया कि दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश चली आ रही है इसके पूर्व भी मारपीट का मुकदमा दर्ज हुआ है प्रमोद चौहान के तरफ से तहरीर मिली थी, मुकदमा पंजीकृत हुआ था।