नाजायज गांजा के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा एक अभियुक्त,सुरियावां थाना की पुलिस ने अभियुक्त को गिरफतार कर संबंधित धाराओं में भेजा जेल
An accused was caught by the police with illegal ganja, the police of Suriyawan police station arrested the accused and sent him to jail under relevant sections
भदोही। सुरियावां थाना की पुलिस टीम ने गुरुवार को 914 ग्राम नाजायज गांजा के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफतार कर संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया।इस दौरान जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी के पूर्णतया रोकथाम एवं तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। एसपी डॉ.मीनाक्षी कात्यायन द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी व आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी रोकथाम के लिए दिए गए निर्देशों के क्रम में आज थाना स्थानीय पुलिस टीम द्वारा मुखबिरी सूचना के आधार पर ग्राम मेढ़ी खेल मैदान के पास से गांजा कारोबारी मायाशंकर शर्मा पुत्र चुन्नीलाल शर्मा निवासी ग्राम गजधरा चककलूटी थाना सुरियावां को एक प्लास्टिक के झोले में कुल-914 ग्राम नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया। जिसकी कीमत लगभग 22,850 रुपए की होगी। पुलिस अभियुक्त को गिरफतार कर बरामदगी के आधार पर धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक रमेश कुमार, रामजियावन यादव, कांस्टेबल विकास पांडेय, हस्बुल तलब, मनोज यादव व विकास यादव शामिल रहें।