बलिया का लाल अमन बने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में असिस्टेंट कमांडेंट

 

रिपोर्ट : अजित कुमार सिंह ” बिट्टू जी ” ब्यूरोचीफ हिन्द एकता टाइम्स

 

 

सुखपुरा(बलिया)। क्षेत्र के अरईपुर‌ निवासी अमन पाल पुत्र अखिलेश पाल ने यूपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल में सहायक कमांडेंट बना है।इस बावत अमन पाल ने बताया कि उसने देश में तिहत्तरवा‌ रैंक हासिल किया है।इस उपलब्धि पर नालेज सेन्ट्रल एकडमी में एक स्वागत समारोह आयोजित किया गया।जिसमें अमन पाल ने छात्रों को कामयाबी हासिल करने का टीप्स भी दिया।कहा कि मेहनत के बल पर हम कुछ भी हासिल कर सकते हैं।बस कर्तव्य के प्रति जूनून होना चाहिए।इस मौके पर प्रबन्धक सोनू उपाध्याय,पंकज सिंह ,अनूप तिवारी ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया।

Related Articles

Back to top button