आजमगढ़:चूल्हे की चिंगारी से लगी आग, तेरह बकरी ,एक भैंस साहित चार मंडई में रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर हुआ खाक एक भैंस गंभीर रूप से हुई घायल
Azamgarh: A buffalo was seriously injured in a fire caused by a spark of a stove
रिपोर्ट: रोशन लाल
आजमगढ़ जिला के रौनापार थाना क्षेत्र के सरदौली गड़थौली, बुढ़ानपुर केवटहिया गांव में आज दोपहर 1:00 बजे के करीब चूल्हे के चिंगारी से उठी आग तेज हवा व धूप (हिट बेब) के चलते आग लग गई ।गांव के सुदर्शन, संत विजय, राधेश्याम,
और तिलकू के गृहस्ती जल कर राख हो गई ।सुदर्शन पुत्र सुहित की मंडई ,व भैंस जल गई ,उसमें रखा सारा सामान जल गया। गृहस्थी का एक भी सामान सुरक्षित नहीं बचा है। संत विजय पुत्र सुदर्शन की 13 बकरी और एक भैंस जलकर मर गई। राधेश्याम की आवासीय मंडई जल गया, तिलकू पुत्र वंशराज की आवासीय मंडई में रखा सभी गृहस्थी के समान जल गए। सुदर्शन की एक भैंस बुरी तरह से झुलस गई।
बता दे कि करीब लाखों का नुकसान है । इस संबंध में स्थानीय पुलिस को जानकारी समाचार लिखने तक नहीं थी। ग्राम प्रधान ने बताया कि फायर सर्विस को फोन लगाया जा रहा था एक भी फोन नहीं लगा।
गांव की बड़ी मसक्कत से आग पर काबू पाया गया। तब तक धन-जन की काफी नुकसान हो चुका था।