Mau Newsघोसीकोतवाली पुलिस ने दो माह से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर चालान किया।
घोसी। मऊ। घोसी कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के नदवासराय मार्ग स्थित फोर लेन अंडर पास के पास से लड़की भगाने के मामले में प्रकाश में आये आरोपी को दो माह से फरार चल रहे को गिरफ्तार कर सम्बन्धित धाराओ मे न्यायालय को चालान कर दिया। इस सम्बन्ध में कोतवाल प्रमेंद्रकुमारसिंह ने बताया कि 4 नवम्बर 23 को नगर से सटे एक गाव निवासी नाबलिंग लड़की को बगल गाँव के युवक के द्वारा भागने को लेकर उसकी माता द्वारा 23 नवम्बर 23 को कोतवाली मे मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसको लेकर जब एसपी के आदेश वर्तमान कोतवाल प्रमेंद्रकुमारसिंह के द्वारा विवेचना किया गया तो नामजद की जगह लड़की को भगाने एवं बेचने मे सरवन राजभर निवासी देवकली देवालाश, मोहमदाबाद और रामु यादव का नाम प्रकाश में आया। जिस पर कोतवाल प्रमेंद्रकुमारसिंह ने दो माह पूर्व लड़की को माउंटआबू से बरामद किया गया था। साथ ही रामु यादव एवं उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर न्यायालय को चालन कर दिया गया। लड़की के द्वारा बताया गया था कि सरवन राजभर द्वारा भगाकर अपने घर रखने और बाद में उसको चालक रामु यादव को सुपुर्द करने की बात बताई गई थी। जिस पर कोतवाल प्रमेंद्रकुमारसिंह, निरीक्षक मोती लाल पटेल, एचसी मनोज यादव, आरक्षी प्रशांत के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।



