आजमगढ़:आपरेशन सिंदूर की सफलता पर निकली तिरंगा यात्रा, देश की सेना की सराहना

Tiranga Yatra organized on the success of Operation Sindoor, appreciation of the country's army

रिपोर्ट:चंद्रेश यादव

अतरौलिया/आजमगढ़:भाजपा नेता धर्मेंद्र निषाद के नेतृत्व में भारतीय सेना की शौर्यता के सम्मान में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके क्रम में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंद्रजीत तिवारी के नेतृत्व में 21 मई को अतरौलिया विधानसभा के पटेल चौक से तिरंगा यात्रा शाम 4 बजे रोडवेज होते हुए केसरी चौक,होते हुए निरीक्षण भवन में पहुँच कर सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि चंद्रजीत तिवारी ने कहा कि हमारी सेना ने आपरेशन सिंन्दूर के माध्यम से पूरी दुनिया में देश का मान बढ़ाया है। पहलगाम में पाकिस्तान पोषित आतंकवादियों ने धर्म पूछकर हमारे 26 नागरिकों की निर्मम हत्या कर दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने संकल्प लिया कि हमारी सेना पाकिस्तान पोषित आतंकवादियों के खिलाफ ऐसी कार्यवाही करेगी जो नजीर बनेगी। संयोजक धर्मेंद्र निषाद राजू ने कहा कि आपरेशन सिंदूर के माध्यम से हमारी सेना ने 6 मई की रात पाकिस्तान पोषित आतंकवादियों के खिलाफ जिस प्रकार की कार्रवाई की है वह हमारा सीना चौड़ा करने के लिए काफी है। इस तरह की कार्यवाही दुनिया के कुछ चुनिन्दा देश ही कर पाते हैं। आपरेशन सिंदूर के माध्यम से हमारी सेना ने जो कार्यवाही की है उसका लोहा आज पूरी दुनिया मान रही है। हमारी सेना ने पाकिस्तान पोषित आतंकवादियों के खिलाफ जो कार्यवाही की है उसके लिए हम सब अपनी सेना के सम्मान में भव्य तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं। इस मौके पर संतराम निषाद,सुनील पांडेय, दीपक सिंह,ब्रम्ह देव सिंह,राम आसरे सोनकर,घनश्याम पांडेय,राम रतन पांडेय,स्याम बिहारी चौबे आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button