आजमगढ़:पानी की टंकी बनी शो पीस
रिपोर्ट:राजेंद्र प्रसाद
बिंद्रा बाजार/आजमगढ़: मुहम्मदपुर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत रानीपुर रजमो में करोड़ों की लागत से 15 वर्ष पूर्व बनी पानी की टंकी शो पीस बनकर रह गई यह गांव जिले में सबसे बड़ी ग्राम पंचायत वह आबादी वाला क्षेत्र माना जाता है जिसे मीनी विधायक का क्षेत्र कहा जाता है ग्राम पंचायत के अंतर्गत गंभीरपुर थाना, वन विभाग, विद्युत उपकेंद्र, तीन बैंक यूनियन बैंक, बडौदा युपी बैंक और पंजाब नेशनल बैंक दर्जनों विद्यालय एवं महाविद्यालय तीन पेट्रोल पंप उद्योग का हब कहां जाने वाला ग्राम पंचायत मूलभूत सुविधाओं से वंचित है जनप्रतिनिधियों को चुनाव में लच्छेदार वादा कर के जाते हैं चुनाव बाद कोई दिखाई नहीं पड़ता ना ही कोई जहमत उठाने की कोशिश करता सन 2005 में इस पानी की टंकी का करोड़ो की लागत निर्माण कार्य शुरू हुआ एक-दो साल में बनकर तैयार हो गया और दर्जनों गांव में पाइप लाइन बिछाई गई उपभोक्ताओं ने पानी सप्लाई का कनेक्शन भी लिया लेकिन आज तक उपभोक्ताओं के घर तक पानी नहीं पहुंचा उपभोक्ताओं ने जिला अधिकारी एवं प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री जी से मांग किया कि युक्त पानी की टंकी को अभिलंब संचालित करने की मांग किया इस मौके पर राम अवध पूर्व प्रधान, राम जी राम जी प्रसाद,रविंद्र बहादुर ,शेख राज, जुल्मधारी सिंह ,मनोज सिंह मनीष श्रीवास्तव, विपिन सिंह, संजय मिश्रा ,सुखराम सिंह, निलेश सिंह सहीत दर्जनों लोग उपस्थित रहे