पितांबर महाजन को जिला स्तरीय आदर्श आर.एस.पी. शिक्षक पुरस्कार के लिये चयन

Pitambar Mahajan selected for district level ideal R.S.P. teacher award

हिंद एकता टाइइम्स भिवंडी

रवि तिवारी
भिवंडी-महाराष्ट्र गृह मंत्रालय विभाग (पोलीस) व शिक्षण विभाग व्दारा विद्यार्थियों के लिये कार्यरत महाराष्ट्र राज्य यातायात सुरक्षा दल व नागरी संरक्षण संघठन नागपूर, जिला स्तरीय आदर्श स्म्मानित आर,एस,पी, शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित करने के लिये चयन किये जाने पर पितांबर महाजन को हर क्षेत्रों से बधाईयां मिलनी शुरु हो गई है। पितांबर महाजन नगर परिषद हायस्कूल सावनेर में ३० वर्षों से शारीरिक शिक्षण, शिक्षक के रूप में कार्यरत होकर लगन के साथ कार्य करने से प्रभावित होकर उनका चयन किया गया है।पितांबर महाजन व्दारा किये गये सामाजिक कार्य तथा सड़क दुर्घना में लोगों की सेवा क आदि विषयों पर जनजागृती, एवं विद्यार्थियों के लिये बालसंस्कार शिविर का आयोजन, शिक्षको के लिये प्रशिक्षण शिविर आयोजन करके लोंगो को प्रोत्साहित करने इत्यादी उल्लेखनीय कार्यों को देखते हुए इस पुरस्कार के लिये उन्हे चुना गया है। इस तरह की जानकारी जिला समादेशक प्रितम टेकाडे ने पत्रकारों को दी है। दैनिक स्वराज्य तोरण के संपादक डॉ.श्री.किशोर बलीराम पाटील और महाराष्ट्र राज्य यातायात सुरक्षा दल व नागरी संरक्षण संघठन नागपूर के नाशिक, ठाणे, पालघर जिला की तरफ से आर एस पी कमांडर डॉ. श्री.मनीलाल रतिलाल शिंपी की तरफ से स्वगत और अभिनंदन किया गया।

Related Articles

Back to top button