Mumbai news:घाटकोपर में शिवसेना ठाकरे गुट के पदाधिकारियों का सम्मेलन संपन्न
रिपोर्ट-अजय उपाध्याय
मुंबई:आगामी लोकसभा चुनाव की पृष्ठभूमि को देखते हुए सभी पार्टियां अपने-अपने तरीके से चुनाव की तैयारी में जुट गई हैं । इसी कड़ी में उद्धव बाला साहेब ठाकरे शिव सेना गुट की भी जोर-शोर से तैयारी शुरू है। गत दिनों घाटकोपर पश्चिम के पाटीदार हॉल में ईशान्य मुंबई लोकसभा क्षेत्र केअंतर्गत आने वाले घाटकोपर पूर्व और पश्चिम विधानसभा के सभी पदाधिकारियों की एक सभा आयोजित की गई थी। इस बैठक में शाखाप्रमुख उपशाखाप्रमुख गट प्रमुख एवं अन्य पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इस अवसर पर लोकसभा निरीक्षक एवं शिवसेना उपनेता दत्ता दलवी, ईशान्य मुंबई विभाग क्रमांक 8 के विभाग प्रमुख सुरेश पाटिल, विभाग सांगठिका प्रज्ञा सकपाल प्रमुख रूप से उपस्थित थी। इस बैठक में बूथ के आधार पर गट प्रमुखों एवं उपशाखा प्रमुखों के कार्यों का सर्वेक्षण करते हुए उनमें पूर्ण उत्साह उत्पन्न करने हेतु बूथवार कार्यक्रम का नियोजन किया गया। जबकि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर दत्ता दलवी और विभाग प्रमुख सुरेश पाटिल ने पदाधिकारियों का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें निर्देश दिए।