महाराष्ट्र: महायुति सरकार का 5 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह होगा, जिसमें पीएम मोदी सहित प्रमुख नेता शामिल होंगे

New Delhi: Amid the ongoing suspense over the next Chief Minister of Maharashtra, BJP state president Chandrashekhar Bawankule has announced that the swearing-in ceremony of the new government will be held on December 5. Sharing the information on the social media platform X, Chandrashekhar Bawankule said, "The swearing-in ceremony of the Mahayuti government in Maharashtra will be held on Thursday, December 5, 2024 at 5 pm at Azad Maidan in Mumbai. Prime Minister Modi will attend the event." The announcement has been made at a time when acting Chief Minister Eknath Shinde is present in his village after cancelling a meeting with Mahayuti allies. Eknath Shinde, BJP leader Devendra Fadnavis and NCP leader Ajit Pawar met Union Home Minister Amit Shah at his residence in Delhi regarding the selection of the next CM of the state, but the picture is not yet clear. Union Home Minister Amit Shah, BJP President JP Nadda and top leaders of the ruling NDA alliance and all the Chief Ministers of BJP-ruled states are likely to attend this swearing-in ceremony. Meanwhile, the administration has started preparations for the formation of the new government. The winter session of the state legislature is likely to be held from 16 to 24 December. Recently, Maharashtra's acting Chief Minister Eknath Shinde, while addressing a press conference on Wednesday, said, "I have spoken to Prime Minister Narendra Modi. I told him that there is no obstacle from our side in forming the government. You take the decision, whatever decision the BJP takes, that decision will be implemented. Today I tell all of you that whatever decision the senior leaders of the Bharatiya Janata Party take regarding the post of Chief Minister and the candidate of the BJP, he will have the full support of Shiv Sena." After the big victory of NDA in Maharashtra, posters were put up in Nagpur to make Devendra Fadnavis the next CM. Earlier, in Baramati, some posters showed Nationalist Congress Party President Ajit Pawar as the next CM of the state. At the same time, Shiv Sena leaders and workers are demanding that Eknath Shinde be made the Chief Minister again. In such a situation, the suspense regarding the CM post in the Mahayuti still remains. The 'Mahayuti' alliance has got a huge majority in the Maharashtra Assembly elections.

नई दिल्ली:। महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री को लेकर जारी सस्पेंस के बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने ऐलान किया है कि नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को होगा।चंद्रशेखर बावनकुले ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी साझा करते हुए बताया, “महाराष्ट्र में महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार, 5 दिसंबर, 2024 को शाम 5 बजे मुंबई के आजाद मैदान में होगा। प्रधानमंत्री मोदी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।”,यह घोषणा ऐसे समय में की गई है, जब कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे महायुति के सहयोगियों के साथ बैठक रद्द करके के बाद अपने गांव में मौजूद हैं। राज्य के अगले सीएम के चयन को लेकर एकनाथ शिंदे, भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस और एनसीपी नेता अजित पवार ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की थी लेकिन तस्वीर अभी तक साफ नहीं हो पाई है।इस शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन के शीर्ष नेता और भाजपा शासित राज्यों के तमाम मुख्यमंत्रियों के शामिल होने की संभावना है। इस बीच प्रशासन ने नई सरकार के गठन की तैयारियां शुरू कर दी हैं। राज्य विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 16 से 24 दिसंबर तक होने की संभावना है।बीते दिनों महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, “मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की है। मैंने उनसे कहा कि सरकार बनाने में हमारी तरफ से कोई अड़चन नहीं है। आप निर्णय लीजिए, भाजपा जो निर्णय लेगी, उस निर्णय की तामिल हो जाएगी। मैं आज आप सबको कहता हूं कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मुख्यमंत्री पद के बारे में जो निर्णय लेंगे और भाजपा का जो उम्मीदवार होगा, उसको शिवसेना का पूरा समर्थन होगा।”,महाराष्ट्र में एनडीए की बड़ी जीत के बाद नागपुर में देवेंद्र फडणवीस को अगला सीएम बनाए जाने के पोस्टर लगे थे। वहीं इससे पहले बारामती में कुछ पोस्टर्स में प्रदेश के अगले सीएम के तौर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष अजित पवार को दिखाया गया था। वहीं शिवसेना के नेता और कार्यकर्ता एकनाथ शिंदे को दोबारा मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग कर रहे हैं। ऐसे में महायुति में सीएम पद को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है।महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ‘महायुति’ गठबंधन को प्रचंड बहुमत मिला है। महायुति में शामिल भाजपा ने 132, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने 57 और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने 41 सीटों पर जीत हासिल की है।

Related Articles

Back to top button