हजारों महिलाओं से ठगी, सात सदस्यीय गिरोह गिरफ्तार
Bhiwandi - Nizampura police has arrested seven accused in the case of cheating thousands of women of Bhiwandi Vanjarpatti Naka Nizampura area by luring them with cheap ration kits and defrauding them of lakhs of rupees. On the complaint of the victim Ayesha Zuber Ansari, the accused Faisal Mansoor Ahmed Sheikh, Ali Sajjad Jafri, Mohammad Afan Akbar Ali Ansari, Shabnam Sheikh Shabora Maryam, Shaheen and Rahila lured more than 1 thousand women by promising ration kits for just Rs 500. And money was collected from the women. But no ration kit was given to them. Police investigation revealed that the gang has committed this fraud in a planned manner. They grabbed lakhs of rupees by misusing the trust of the women. Nizampura police has registered a case against the accused under Section 318(4), 316(2)3(5) of the Indian Penal Code 2023. Police Sub Inspector Musale is conducting a thorough investigation of this case. After this case of fraud came to light, there was a stir in the area. The police have appealed to the people to be cautious of such false promises. This incident has not only created anger among the women who have been cheated, but has also raised serious questions about the safety of the poor section of the society and the cases of fraud happening with them.

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी – भिवंडी वंजारपट्टी नाका निज़ामपुरा इलाके में हजारों महिलाओं को सस्ते राशन किट का झांसा देकर लाखों रुपये ठगी करने के मामले में निजाम पुर पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पीड़िता आयशा जुबेर अंसारी की शिकायत पर आरोपी फैसल मंसूर अहमद शेख, अली सज्जाद जाफरी, मोहम्मद अफान अकबर अली अंसारी, शबनम शेख शबोरा मरियम, शाहीन और राहिला व्दारा १हजार से जादा महिलाओं को मात्र ५०० रुपये में राशन किट देने का लालच दिया। और महिलाओं से पैसे जमा कराए गए।लेकिन उन्हें कोई राशन किट नहीं दिया गया। पुलिस जांच में पता चला कि गिरोह ने यह धोखाधड़ी योजनाबद्ध तरीके से की है। महिलाओं के विश्वास का दुरुपयोग कर उन्होंने लाखों रुपये हड़प लिए। निज़ामपुरा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता २०२३ के कलम ३१८(४),३१६(२)३(५) के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले की गहन जांच पुलिस उप निरीक्षक मुसले कर रहे है। ठगी का यह मामला सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे लालच भरे झूठे वादों से सतर्क रहें। इस घटना ने न केवल ठगी का शिकार हुई महिलाओं में आक्रोश पैदा किया है, बल्कि समाज में गरीब वर्ग की सुरक्षा और उनके साथ हो रहे धोखाधड़ी के मामलों को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
 
 
 
 


