आजमगढ़ में खौलते तेल की कढ़ाई में गिरे पांच लोग,आनंद फैन में अस्पताल में भर्ती कराया गया
रिपोर्ट: हाजी रज्जाक अंसारी
अतरौलिया/आजमगढ़। अतरौलिया बाजार में गुरूवार की शाम करीब 5 बजे चेहल्लुम का जुलूस ताजिया के साथ निकला गया। जुलूस अपने निर्धारित रास्ते के अनुसार बरनचौक, राम-जानकी मन्दिर , दुर्गा मंदिर होते हुए थाना स्थित कर्बला की तरफ जा रहा था।रास्ते में प्राथमिक विद्यालय द्वितीय स्थित मैदान में पहुंचकर खेल प्रदर्शन के लिए रोका गया ।जहां पर भीड़ अत्यधिक होने से धक्का मुक्की के कारण सड़क के किनारे लगे जलेबी की दुकान में खौलते तेल में लोग भर भराकर गिर पड़े। इस घटना में पांच लोग झुलस गए। झुलसे शमशाद पुत्र मुनीर निवासी कोयलसा, शाहबाज पुत्र मुस्ताक कस्बा अतरौलिया, राजेंद्र निषाद पुत्र सागर कस्बा अतरौलिया, साबिर पुत्र नूर मोहम्मद अतरौलिया, पिंटू निषाद पुत्र अरविंद अतरौलिया शामिल हैं। इन लोगों को इलाज के लिए जुलूस की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी आनन-फानन में समुदाय स्वास्थ्य केंद्र अतरौलिया में भर्ती कराया, जहां इनका उपचार हो रहा है दो घायलों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।