नीलगाय की टकराई बाइक, दो चचेरे भाइयों की मौत
आज़मगढ़.जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के बनकटा बघावर मार्ग पर चिलबिली खैरघाट गांव के पास सड़क दुर्घटना में दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। मृतक सोन बुजुर्ग गांव के तवक्कलपुर दलित बस्ती का रहने वाला था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है. मृतक रौनापार थाना क्षेत्र के सोन बुजुर्ग गांव के तवक्कलपुर दलित बस्ती निवासी नागेंद्र कुमार (23) व धीरज कुमार (18) सवार थे। नागेंद्र ड्राइवर और धीरज खलासी का काम करते थे. दोनों को गुरुवार सुबह ट्रक में माल भरकर मुंबई से फरीदाबाद ले जाना था। बुधवार की शाम साढ़े तीन बजे दोनों ने लाटघाट-रौनापार मार्ग पर लोड वाहन रोका और घर चले गए। दोनों नहाये और शाम को खाना-पीना घर ले आये। इसके बाद वह बाइक से बाजार गोसाईं चला गया। रात करीब साढ़े नौ बजे वे घर लौट रहे थे। अभी वह बघावर मार्ग पर चिल बिली खैरघाट गांव के पास पहुंचा ही था कि अचानक बाइक के सामने नीलगाय आ गई। इससे बाइक नीलगाय से टकराकर गिर गई। इस हादसे में दोनों की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एक साथ दोनों चचेरे भाइयों की मौत से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. परिवार में मातम छाया हुआ है.