लेखपालों ने तहसील में दिया धरना नहीं किया कोई काम,उपजिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन
Lekhpals staged a sit-in protest in the tehsil and did not do any work, submitted a memorandum to the sub-district magistrate
मार्टीनगंज-आजमगढ़:
रिपोर्ट :शिवम सिंह
मार्टीनगंज तहसील के सभी लेखपालों ने जिलाअध्यक्ष अंजनी कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में शनिवार को सुबह 10:00 बजे से ही तहसील परिसर में धरने पर बैठ गए धरने को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अंजनी कुमार तिवारी ने कहां की साजिशन झूठा फंसाए जाने की नीयत से साधारण शिकायत के आधार पर एंटी करप्शन बिजलेंस टीम द्वारा जबरन कार्रवाई पर रोक लगाई जाने को लेकर के लेखपाल राजस्व विभाग का फील्ड कर्मचारी है जिसका संबंध जनता से सीधे होता है जनता की भूमि विवाद सहित अधिकांश समस्याओं का संबंधित संदर्भ निस्तारण हेतु लेखपाल के पास ही आते हैं दो पक्षों के विवाद के निस्तारण संबंधी की गई कार्रवाई से किसी एक पक्ष का असंतुष्ट होना स्वाभाविक है पंचायत विकास विभाग की विविध योजनाओं हेतु भूमि के उपलब्ध कराने एवं अवैध अधिकरण की स्थिति में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से भी प्रभावित व्यक्तियों के परिवार लेखपाल से दुश्मनी ठान लेता है और लेखपाल को क्षेत्र की राजनीति में घसीटने का प्रयास किया जाता है और जिसके परिणाम स्वरूप एंटी करप्शन से समान शिकायत के आधार पर वास्तविक तथ्यों की परीक्षण किए बगैर शिकायत कर्ता उसका आकर स्वयं बोल-बोल करके शिकायती प्रार्थना पत्र लिखवाया जाता है उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में इसी प्रकार से लेखपालों को फसाया जा रहा है जिसे लेखपाल संघ घोर निंदा करता है और इस पर रोक लगाई जाने की मांग करता है अगर ऐसी कार्रवाइयों पर रोक नहीं लगती है तो आगे की कार्रवाई पर लेखपाल संघ विचार करेगा इस अवसर पर वैभव आनंद सिंह, रामायण मिश्र, ममता रानी, अजय कुमार गुप्ता, अविनाश श्रीवास्तव ,सुरेंद्र यादव, दिनेश कुमार, सुरेश चंद्र त्रिपाठी, सत्येंद्र सिंह, वरुण कुमार यादव,गोरख यादव, देवानंद, चंदन सिंह, रोहित यादव लेखपाल उपस्थित थे।