Azamgarh news:मिशन इंद्रधनुष में टीकाकरण से न छूटे एक भी बच्चा: डीएम

रिपोर्ट: आफताब आलम

आजमगढ़: जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने कहा कि छूटे हुए 0 से 5 साल तक के बच्चों का टीकाकरण माह सितंबर में अभियान चलाकर लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि ब्लॉक/गांव में आईसीडीएस एवं स्वास्थ्य विभाग, आशा, आंगनबाड़ी एवं एएनएम के सहयोग से आपसी समन्वय बनाकर ड्यू लिस्ट के अनुसार टीकाकरण सुनिश्चित कराया जाए।जिलाधिकारी ने यह निर्देश आज कलेक्ट्रेट सभागार में सघन मिशन इंद्रधनुष (5.0) की जिला टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि माह सितंबर में होने वाले टीकाकरण अभियान का एक्शन प्लान तत्काल तैयार कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि सभी डीसीपीएम अपडेटेड ड्यू लिस्ट के अनुसार टीकाकरण कराएं तथा कंप्यूटर पर आंकड़ों को फीड कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन ब्लॉक स्तर पर मॉनिटरिंग सुनिश्चित कराई जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जिस क्षेत्र में टीकाकरण का प्रतिशत कम है, वहां पर लोगों को जागरूक करने के लिए कोटेदार एवं ग्राम प्रधानों के माध्यम से बैठक कर लोगों को समझाएं। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के संबंध में भ्रम/गलतफहमियों को दूर कर टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करें।आयुष्मान कार्ड की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सभी एमओआईसी अंत्योदय कार्ड धारक की सूची लेकर शत प्रतिशत कार्ड बनाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिस लाभार्थी का कार्ड न बने,उसकी अभ्युक्ति स्पष्ट करें। उन्होंने कहा कि मृतक/बाहर रहने वाले व्यक्तियों का सत्यापन ग्राम प्रधान द्वारा कराया जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को लक्ष्य के सापेक्ष आयुष्मान कार्ड न बनाने वाले एमओआईसी का वेतन रोकने के निर्देश दिए।उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को पंचायत सहायकों से पंचायत भवनों में भी अंत्योदय कार्ड धारकों एवं बीओसी का आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु निर्देश दिए।इसी के साथ ही राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन एवं मानव स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत इन्टरनेशनल से आफ क्लीन एअर फार ब्लू स्काईज के अन्तर्गत टूगेदर फार क्लीन एअर थीम पर जिलाधिकारी द्वारा जलवायु परिवर्तन विषय पर उपस्थित अधिकारियों का संवेदीकरण किया गया।जिलाधिकारी ने बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों का वेतन रोकने का निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिया। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 इंद्र नारायण तिवारी, अपर सीएमओ, जिला पूर्ति अधिकारी सुनील कुमार पुष्कर, जिला विद्यालय निरीक्षक, आईसीडीएस, जिला पंचायत राज अधिकारी,एन०पी०सी०सी०एच०एच० के नोडल, अन्य जिलास्तरीय अधिकारी, जनपद के समस्त सामु0/प्रा0 स्वा0केन्द्र के अधीक्षक एवं प्रभारी चिकित्साधिकरी एवं अन्य सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button