दिल्ली: मंगोलपुरी में एक गोली से किशोर की मौत
New Delhi: The graph of crime is constantly increasing in the Mangolpuri area of the capital Delhi. Firing bullets has now become a common thing here. On Monday, a young man was killed by firing bullets in Mangolpuri area. After committing the crime, the criminals fled from the spot. At the same time, when the police was informed about this incident, they reached the spot. The police have seized the CCTV camera installed nearby. Along with this, the police have also found empty cartridges from the spot. Some suspects have been detained by the police in this case. According to senior police officials, the entire matter is being investigated. The deceased has been identified as Pankaj. He was in the clothing business. It is being told that the criminals who carried out this incident have also been involved in many criminal incidents earlier. The accused are said to be neighbors of the deceased. According to the information received, due to mutual dispute, some boys went to their house and came out with pistols and opened fire. During this, Pankaj was shot. He was rushed to the hospital. Where doctors declared him dead. After this incident in Mangolpuri area, people have become afraid. According to the family of the deceased, Pankaj had a fight with three people in KK Block of Mangolpuri. However, there was no information about the reason for the fight. But when the family went to intervene, the miscreants took out a pistol and fired and ran away. After this incident, the police have registered an FIR against the criminals. Also, many teams have been formed. The police is also investigating the CCTV footage which has been taken from the spot. Also, people living in the neighborhood are also being questioned. Let us tell you that a few months ago a young man was shot dead in Mangolpuri.
नई दिल्ली:। राजधानी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। यहां पर गोलियां चलाना अब आम बात हो गई है। सोमवार को मंगोलपुरी इलाके में ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर एक युवक की हत्या कर दी गई है।वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। वहीं, पुलिस को जब इस घटना की जानकारी दी गई तो वह मौके पर पहुंची। पुलिस ने पास में लगे सीसीटीवी कैमरे को कब्जे में ले लिया है। साथ ही घटनास्थल से पुलिस को खाली कारतूस भी मिले हैं। इस मामले में पुलिस द्वारा कुछ संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार पूरे मामले की जांच की जा रही है।मृतक की पहचान पंकज के रूप में हुई है। वह कपड़े के व्यवसाय में था। बताया जा रहा है कि इस वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों का पहले भी कई आपराधिक घटनाओं में हाथ रहा है। आरोपी मृतक के पड़ोसी बताए जा रहे हैं।मिली जानकारी के अनुसार, आपसी विवाद के चलते कुछ लड़के अपने घर गए और पिस्टल लेकर बाहर आए और फायरिंग कर दी। इसी दौरान पंकज को गोली लग गई। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मंगोलपुरी इलाके में हुई इस घटना के बाद से लोगों में डर पैदा हो गया है।मृतक के परिजन के अनुसार, मंगोलपुरी के केके ब्लॉक में तीन लोगों के साथ पंकज का झगड़ा हुआ था। हालांकि, झगड़ा किस वजह से हो रहा था, इसके बारे में जानकारी नहीं थी। लेकिन जब परिजन जब बीच-बचाव करने गए तो बदमाशों ने पिस्तौल निकाली और गोली चलाकर भाग गए।इस घटना के बाद पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। साथ ही कई टीमें गठित की गई हैं। पुलिस उस सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है जो घटनास्थल से ली गई है। साथ ही पड़ोस में रहने वाले लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।बता दें कि मंगोलपुरी में कुछ माह पहले एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।