सावन के हर सोमवार को काशी विश्वनाथ की व्यवस्था होगी चाक-चौबंद
Arrangements at Kashi Vishwanath will be tight on every Monday of Sawan
वाराणसी, 16 जुलाई: प्रशासन ने सावन के प्रत्येक सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम में चाक चौबंद सुरक्षा करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ अलग-अलग स्वरूप में बाबा के दर्शन होंगे।
धर्माचार्यों के अनुसार इस वर्ष सावन में पांच सोमवार पड़ रहे है। प्रत्येक सोमवार को बाबा विश्वनाथ का अलग-अलग स्वरूपों में श्रृंगार किया जाएगा। महादेव का अति प्रिय सावन मास इस वर्ष 22 जुलाई (सोमवार) से प्रारंभ होकर 19 अगस्त (सोमवार) तक चलेगा। श्रावण माह के सभी सोमवार को बाबा अपने विभिन्न स्वरूपों में दर्शन देंगे।
प्रत्येक सोमवार को उनका अलग-अलग स्वरूपों में श्रृंगार किया जाएगा। गौरी शंकर स्वरूप का श्रृंगार, अर्धनारीश्वर स्वरूप का श्रृंगार, बाबा का अपने परिवार माता पार्वती, कार्तिकेय और गणेश जी के साथ श्रृंगार होगा। इसके अलावा बाबा का रुद्राक्ष श्रृंगार व श्रावण पूर्णिमा वार्षिक झूला श्रृंगार भी किया जाएगा।
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि इस वर्ष सावन के सभी पांचों सोमवार को बाबा का श्रृंगार उनके अलग-अलग स्वरूपों का किया जाएगा।
श्री काशी विश्वनाथ का निम्न स्वरूपों का होगा दर्शन
22 जुलाई (पहला सोमवार) :- बाबा की चल प्रतिमा का श्रृंगार
29 जुलाई (दूसरा सोमवार) :- गौरी शंकर (शंकर पार्वती) श्रृंगार
5 अगस्त (तीसरा सोमवार) :- अर्धनारीश्वर श्रृंगार
12 अगस्त :- चौथा सोमवार (रुद्राक्ष श्रृंगार)
19 अगस्त (पांचवा सोमवार) :- शंकर पार्वती गणेश श्रृंगार एवं श्रावण पूर्णिमा वार्षिक झूला श्रृंगार