बैतूल:मजबूत्र लोकतंत्र, सबकी भागीदारी,होली मिलन समारोह में योग साधकों को मतदान करने के लिए किया प्रेरित
मध्य प्रदेश बैतूल से शेख इकबाल की खास रिपोर्ट
बैतूल। कौशल विकास योग साधना केंद्र क्रीड़ा परिसर अर्जुन नगर में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्वीप प्लान की जिला यूथ आईकॉन श्रीमती अभिलाषा बाथरी ने जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र सूर्यवंशी के निर्देश एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी अक्षत जैन के विशेष मार्गदर्शन में योग साधकों को मतदान करने एवं अपने परिवार पड़ोस के सभी मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प दिलाया। उल्लेखनीय है योग शिक्षिका श्रीमती मंजुला भावसार द्वारा विगत 8 वर्षों से योग साधना केंद्र क्रीड़ा परिसर अर्जुन नगर में निःशुल्क योग साधना केंद्र संचालित किया जा रहा है। जिसमें सुभाष वार्ड, अर्जुन वार्ड, दुर्गा वार्ड एवं खंजनपुर के महिला पुरुष योगाभ्यास करते हैं। स्वीप प्लान की जिला यूथ आईकॉन श्रीमती अभिलाषा बाथरी आगामी 26 अप्रैल को होने जा रहे लोकसभा निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं शत-प्रतिशत मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से योग साधना केंद्र पहुंची और सभी योग साधकों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर योग साधना केंद्र की साधक श्रीमती सरोज घोरसे, किरण नागले, उर्मिला बगियर, सविता पवार, कविता शिंदे सहित सभी बहनों ने संकल्प लिया कि हमारे बच्चे जो बाहर पढ़ने एवं कंपनियों में जाॅब के कारण बाहर रहते हैं, मतदान से वंचित हो जाते हैं। हम इस बार उन्हें समय पूर्व ही अपने घर बुलवा लेंगे और उनका मतदान अवश्य करवाएंगे। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षिका श्रीमती चंदा डोंगरे एवं आभार श्रीमती धोटे द्वारा व्यक्त किया गया। शिक्षक गंगाराम घुडाले ने नारे लगवाए, मजबूत्र लोकतंत्र, सबकी भागीदारी। वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है।