आजादी के, जश्न स्वच्छता के संकल्प के साथ मनाया गया
Deoria news :Independence Day was celebrated with the pledge of cleanliness
देवरिया।वाराणसी, 07 अगस्त, 2025:- रेलवे प्रशासन द्वारा देश की आजादी का जश्न स्वच्छता के संकल्प के साथ सम्पूर्ण भारतीय रेल पर दो चरणों में मनाया जा रहा है, जिसके प्रथम चरण के सातवें दिन 07 अगस्त,2025 को पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर स्वच्छता सम्बंधित अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इसी क्रम में 07 अगस्त,2025 को वाराणसी मण्डल के बनारस,वाराणसी सिटी,गाजीपुर सिटी,बलिया,मऊ,आजमगढ़, प्रयागराज रामबाग,देवरिया सदर,भटनी,सीवान एवं छपरा स्टेशनों स्टेशनों पर कार्यरत रेलकर्मियों के साथ मिलकर स्वच्छता सम्बन्धी पोस्टर एवं बैनर के साथ प्रभात फेरी निकाली गई तथा श्रमदान किया गया
बनारस स्टेशन पर एकल उपयोग प्लास्टिक के उपयोग से बचने हेतु सभी को जागरूक किया गया। सीवान स्टेशन पर स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई, नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया तथा स्वच्छता हेतु श्रमदान किया गया। आजमगढ़, गाजीपुर सिटी, वाराणसी सिटी, भटनी, प्रयागराज रामबाग, बलिया, छपरा तथा मऊ स्टेशनों पर रेल यात्रियों और कर्मचारियों में स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता लाने हेतु सार्वजनिक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया | साथ ही साथ अलग कूड़ेदान लगाकर कचरे के पृथक्करण को प्रोत्साहित करने हेतु, रेलवे परिसर में जल निकायों की सफाई के लिए और पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता अभियान कार्यक्रम एवं श्रमदान का आयोजन किया गया | स्वच्छता अभियान के प्रथम चरण में इस तरह के स्वच्छता कार्यक्रम सम्पूर्ण पूर्वोत्तर रेलवे पर 15 अगस्त,2025 तक प्रतिदिन चलाया जायेगा।