आजमगढ़:नेक नियत पक्का इरादा,29 दिन बाद मुर्दा के रुपमें पोखरे अंदर तैरते हुए मिले मुनीर दादा
Azamgarh: Good intentions and firm resolve, 29 days later Munir Dada was found floating in the pond as a dead body
रिपोर्ट:रोशन लाल
आजमगढ़ जिले के फूलपुर कोतवाली के हाजीपुर तकिया गांव निवासी मुनीर दादा की लाश गांव के पोखरे में 29 दिनों के बाद मिली है। परिजनों ने पंचनामा बनवाकर मुनीर दादा के शव को गांव के कब्रिस्तान में दफन कर दिया। 70 वर्षीय मुनीर दादा फूलपुर कोतवाली के हाजीपुर तकिया के निवासी थे। उनकी दिमागी हालत सही नहीं रहती थी। अम्बारी क्षेत्र में मुनीर दादा के नाम से प्रसिद्ध थे। उनके जेहन में हिंदू और मुसलमान का भेद नहीं था। शुरू से ही मुनीर दादा लोगों के बीच मिल जुल कर रहने का आदी बन चुके थे। उनके रहने और सहने के कई किस्से की चर्चा लोग आज भी करते थे। मुनीर दादा का लगाव बच्चों के साथ अधिक रहता था। बीच में दिमागी हालत खराब हो गई थी। 29 दिसम्बर को मुनीर दादा लापता हो गए थे। इस सम्बंध में परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट भी फूलपुर कोतवाली में दर्ज कराया था। लापता होने के बाद से अम्बारी क्षेत्र के लोग और परिजन उनके आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन रविवार को दोपहर में उनकी लाश सड़ी गली हालत में हाजीपुर तकिया के पोखरे में मिली। मुनीर दादा की मौत की खबर सुनकर परिजन और क्षेत्र के लोग पहुंच गए। परिजनों ने मुनीर दादा के शव को पंचनामा बनवा कर गांव के कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक कर दिया।