प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के चिंहित गांवों का कराएं विकास: धीरेंद्र

प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना के केंद्रीय सलाहकार समिति के सदस्य ने की अधिकारियों के साथ बैठक

भदोही। प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना (पीएम अजय) के केंद्रीय सलाहकार समिति के सदस्य धीरेंद्र कुमार वाल्मीकि गुरुवार को जनपद भ्रमण पर पहुंचे। उन्होंने राजकीय गेस्ट हाउस ज्ञानपुर में अधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।इस दौरान श्री वाल्मीकि ने प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के संबंध में विभिन्न आयामों पर बल दिया। वहीं सूचना उपलब्ध कराने के संबंध में गांव में चिंहित फीडिंग, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीणों में बने शौचालय की रिपोर्ट, उज्जवला योजना में कनेक्शन हुए. विद्युत सौभाग्य योजना में कितने लाभार्थी व वैक्सीनेशन कितने लोगो का लगा, कितने लोगों के मुद्रा स्वास्थ्य कार्ड बने, कितने स्ट्रीट लाइट लगाई गई, कितने हैण्ड पंप लगे। उसकी अद्यतन प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा कर अंत्योदय तक पहुंचाने का निर्देश दिया। उनके द्वारा प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत चिंहित गांवों में विकास सूची की भी समीक्षा की गई। जनपद के सभी नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत के साथ एमएस एक्ट 2013 जनपद में लागू पालन कराने के संबंध में बल दिया। जनपद में सिर पर मैला ढोने, हाथ से मैला उठाने वाले स्वच्छकार एवं चयनित लाभार्थियों की संख्या, हाथ से मैला उठाने वाले स्वच्छकार एवं उनके आश्रितों के पुर्नवास की स्थिति क्या है। जनपद में शौचालयों की संख्या कितनी है। सीवर में कार्य करने वाले स्वच्छकारों को सुरक्षा किट एवं आधुनिक उपकरण की स्थिति, कितने स्वच्छकारों को प्रशिक्षण दिलाकर अन्य व्यवसायों को करने हेतु प्रशिक्षण किया गया।इस मौके पर जिला विकास अधिकारी, डीपीआरओ, जिला समाज कल्याण अधिकारी, पीडब्लूडी, हाइड्रिल के एक्सईएन, सीएमओ, जीएम जल निगम, जीएम जल संस्थान, एक्सईएन शिडको आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button