सुरियावां पुलिस के हत्थे चढ़ा नाबालिग को भगा ले जाने का आरोपी,पुलिस ने आरोपी को गिरफतार कर संबंधित धाराओं में भेजा जेल
Suriyawan police caught the accused of kidnapping a minor, police arrested the accused and sent him to jail under relevant sections
भदोही। सुरियावां थाना की पुलिस ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोपी को गुरुवार को गिरफतार कर लिया। नाबालिग अपहृता को पुलिस द्वारा पूर्व में ही सकुशल बरामद कर लिया गया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफतार कर संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया।उक्त थाना क्षेत्र के अंतर्गत वादी द्वारा 11 नवंबर को पुलिस को सूचना दी गई थी कि उनकी नाबालिग पुत्री जिसकी उम्र करीब 17 वर्ष की है। उसको आरोपी बहला-फुसलाकर भगा ले गया। घटना के संबंध में प्राप्त सूचना पर तत्समय ही थाना स्थानीय पर आरोपी के विरुद्ध आईपीसी की धारा-363 व 366 का अभियोग पंजीकृत कर अपहृता की सकुशल बरामदगी के प्रयास सहित विवेचनात्मक कार्रवाई प्रचलित की गई। एसपी डॉ.मीनाक्षी कात्यायन द्वारा वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी व महिला संबंधित अपराध में त्वरित कार्रवाई के लिए दिए गए निर्देश के क्रम में स्थानीय पुलिस द्वारा नाबालिग अपहृता को पूर्व में सकुशल बरामद कर लिया गया था। आज उक्त अभियोग से संबंधित वांछित अभियुक्त आदर्श उर्फ साहिल पुत्र प्रदीप सरोज निवासी बीरमपुर थाना सुरियावां जनपद भदोही को दानुपुर तिराहा के पास से पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।