ध्वनि विस्तारक के लिए पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है अभियान,पुलिस द्वारा धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर को चेककर दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश
Police is running a campaign against loudspeakers, Police checked the loudspeakers installed at religious places and gave necessary guidelines
भदोही। जनपदीय पुलिस द्वारा ध्वनि प्रदूषण के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को एएसपी डॉ.तेजवीर सिंह सहित समस्त सीओ व थाना, चौकी प्रभारियों द्वारा प्रातः काल के समय धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर को चेककर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अधिक ध्वनि तीव्रता वाले ध्वनि विस्तारक यंत्रों की मानक के अनुरूप कम ध्वनि कराई गई।आम जनता को ध्वनि प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ.मीनाक्षी कात्यायन के निर्देशानुसार आज अपर पुलिस अधीक्षक डॉ.तेजवीर सिंह द्वारा प्रातः काल के समय थाना भदोही क्षेत्र अंतर्गत धार्मिक स्थलों व सार्वजनिक स्थानों पर लगे लाउडस्पीकर व ध्वनि विस्तारक यंत्रों को चेककर किया गया। जहां पर उनके द्वारा संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसी क्रम में समस्त क्षेत्राधिकारियों व थाना, चौकी प्रभारियों द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र अंतर्गत धार्मिक स्थलों पर भ्रमण कर धर्मगुरुओं व स्वामियों से संवाद कर अधिक तीव्रता वाले ध्वनि विस्तारक यंत्रों की ध्वनि कम कराई गई। निर्धारित मानक के अनुसार ध्वनि रखने के लिए अवगत कराया गया।