पुलिया निर्माण को लेकर कर सपा ने किया विरोध प्रदर्शन कर, नायब तहसीलदार को सौपा ज्ञापन

SP protested against the construction of culvert and submitted memorandum to the Naib Tehsildar

विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।
,बरहज देवरिया।
आज बरहज विधानसभा में सपा नेता विजय रावत के नेतृत्व में बरहज रगरगज मेहियवा कोटवा पैना रोड जो सरयू नदी के पानी व बाढ़ से हज़ारों एकड़ फसल व सैकड़ों गाँवों को बचाने का काम करती हैं उस पर पुलिया बनाने के विरोध में प्रदर्शन कर राज्यपाल महोदय के नाम,नायब तहसीलदार रविंद्र मौर्य बरहज को ज्ञापन सौंपा ।
इस दौरान सपा नेता विजय रावत अरविंद यादव ने, संयुक्त रूप से कहा की यह सड़क सैकड़ों गाँवों को बचाने के लिये बन्धें का करती हैं अगर पुलिया बनाई जाती हैं तो किसानों की हज़ारों एकड़ फसल बरबाद हो जाएगी जिला उपाध्यक्ष सपा एन पी यादव व छात्र सभा ज़िलाध्यक्ष मनोज यादव ने कहा की इस लड़ाई मे सपा ग्रामीणों के साथ है और अगर एक हप्ते में कोई निर्णय नहीं हुआ तो हम सभी लोग धरने पर बैठने का काम करेंगे। इस दौरान मुख्य रूप से अरविंद यादव मनोज यादव विपिन सिंह राहुल तिवारी ख़ुर्शीद आलम रामविशवास यादव सनोज कुमार रामसजन अनिश सिंह सतीश यादव अमित प्रधान सहित सहित ग्रामीण जनमानस उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button