हरियाणा: नए जिले, उपमंडल और तहसील बनाने के लिए चार सदस्यीय समिति गठित, 3 महीने में सरकार को सौंपी जाएगी रिपोर्ट

Haryana: Four-member committee formed to create new districts, sub-divisions and tehsils, report to be submitted to government in 3 months

Chandigarh: A 4-member committee has been formed to create new districts, sub mandals, tehsils and sub tehsils in Haryana. This committee will study in three months and submit a report to the government of Haryana. Cabinet Minister Krishna Lal Panwar has been made the chairman of this four-member committee to create new districts, sub-mandals, tehsils and sub-tehsils in Bharatiya Janata Party-ruled Haryana. The committee can also add some legislators if required. The exercise of creating new districts, sub-divisions, tehsils and sub-tehsils in the state has started again. The committee constituted under this will submit its report on the changes in administrative boundaries of districts, tehsils and towns. The order to form the committee has been issued by the Finance Commissioner, Revenue and Additional Chief Secretary, Revenue and Disaster Department, Anurag Rastogi. Depending on the need, some MLAs can also be considered to be included in the committee. Apart from these, the Finance Commissioner and Principal Secretary of Development and Panchayat Department will help the committee in preparing the report.

चंडीगढ़: हरियाणा में नए जिले, उप मंडल, तहसील और उप तहसील बनाने के लिए 4 सदस्यीय कमेटी का गठन हुआ है। यह कमेटी तीन महीने में अध्ययन करके हरियाणा का सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी।भारतीय जनता पार्टी शासित हरियाणा में नए जिले, उप मंडल, तहसील और उप तहसील बनाने के लिए इस चार सदस्यीय कमेटी का अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार को बनाया गया है। जरूरत पड़ने पर कमेटी कुछ विधायकों को भी जोड़ सकती है।प्रदेश में नए जिले, उपमंडल, तहसील और उप-तहसील बनाने की कवायद फिर से शुरू हो गई है। इसको लेकर बनाई गई कमेटी जिला, तहसील और कस्बों की प्रशासनिक सीमा में बदलाव को लेकर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। कमेटी बनाने का आदेश वित्तायुक्त राजस्व और राजस्व एवं आपदा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की तरफ से जारी किया गया है।जरूरत के हिसाब से कुछ विधायकों को भी कमेटी में शामिल करने पर सोचा जा सकता है। वहीं, इन सबके अलावा वित्तायुक्त और विकास एवं पंचायत विभाग के प्रधान सचिव रिपोर्ट तैयार करने में कमेटी की मदद करेंगे।

ज्ञात हो कि इससे पहले इस कार्य के लिए एक कमेटी बनाई गई थी।

दरअसल, विधानसभा चुनाव से पहले जून में तत्कालीन कैबिनेट मंत्री कंवर पाल गुर्जर की अध्यक्षता में कमेटी बनी थी। इसमें जय प्रकाश दलाल, महिपाल ढांडा और सुभाष सुधा मौजूद थे। लेकिन कंवर पाल गुर्जर, जेपी दलाल और सुभाष सुधा के चुनाव हारने की वजह से सैनी सरकार को इस कमेटी का पुनर्गठन करना पड़ा।करनाल के असंध, सिरसा के डबवाली, गुरुग्राम के मानेसर और हिसार के हांसी को काफी लंबे वक्त से जिला बनाने की मांग चली आ रही है। हालांकि वर्तमान में हांसी और डबवाली पुलिस जिले हैं और उनको सामान्य जिला बनाने में ज्यादा व्यवधान उत्पन्न नहीं होगा।

Related Articles

Back to top button