छोटी गंडक नदी किनारे वृक्षारोपण कर कृषि मंत्री ने दिया पर्यावरण बचाने का संदेश,  गांव-गांव में हरियाली लाने का संकल्प, कृषि मंत्री ने किया वृक्षारोपण। 

 

देवरिया।

विनय मिश्र, जिला संवाददाता।

 

तरकुलवा ब्लॉक के सोनहुला रामनगर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय वन में शनिवार को भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सहभागिता करते हुए वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान उन्होंने छोटी गंडक नदी के महत्व पर भी विस्तार से प्रकाश डालते हुए उसके स्वच्छता और संरक्षण की आवश्यकता पर जोर दिया।

कार्यक्रम में पहुंचने पर वन विभाग के प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) द्वारा कृषि मंत्री को बुके भेंट कर उनका स्वागत किया गया। इसके बाद नवतप्पी इंटरमीडिएट कॉलेज, रामपुरगढ़ की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम को सांस्कृतिक रूप दिया गया।

कृषि मंत्री श्री शाही जी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि “पेड़-पौधे मानव जीवन का आधार हैं। इनसे न केवल पर्यावरण संतुलित रहता है बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ हवा और सुरक्षित जीवन भी सुनिश्चित होता है।” उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को कम से कम एक पौधा अपनी मां के नाम से अवश्य लगाना चाहिए।

विशेष रूप से गौशालाओं में सागौन के पौधे लगाए जाने पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि इससे पशुओं को चारे के साथ-साथ पर्यावरण को भी मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि हीट वेव (लू) जैसी आपदाओं से राहत पाने के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण जरूरी है।

कृषि मंत्री ने छात्राओं से अपील की कि वे अपने माता-पिता और गांव के अन्य लोगों को भी वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित करें जिससे यह अभियान जन-जन तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि यदि हम सभी मिलकर अपने गांवों में एक-एक पौधा लगाएं तो अपने प्रदेश और देश को हरा-भरा कर सकते हैं।

कृषि मंत्री ने नदियों को स्वच्छ बनाए रखने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि नदियों में कूड़ा-कचरा डालने से बचना चाहिए। छोटी गंडक नदी का जल कई गांवों के लिए जीवनदायिनी है, इसकी स्वच्छता हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने अपील की कि सभी लोग नदियों की स्वच्छता के प्रति सजग रहें और इस संदेश को अपने घर-गांव तक पहुंचाएं।

कृषि मंत्री ने कार्यक्रम में नवतप्पी इंटर कॉलेज की पांच मेधावी छात्राओं — दिव्या मदेशिया, पिंकी यादव, रानी पटेल, अनुराधा चौरसिया और खुशी जायसवाल को उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया।

छात्र छात्राओ तथा उपस्थित लोगों द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन पंकज द्विवेदी द्वारा सुचारू रूप से किया गया। अंत में विद्यालय प्रबंधन एवं आयोजन समिति द्वारा मंत्री जी समेत सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में वन विभाग के सीओ, बस्ती जिलाधिकारी के माता पिता विजय गुप्ता व सविता गुप्ता, भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री श्रीनिवास मणि त्रिपाठी, जिला पंचायत सदस्य कुंदन जायसवाल, ब्लॉक प्रमुख तरकुलवा रामाशीष गुप्ता, भाजपा तरकुलवा मंडल अध्यक्ष दुष्यंत राव, भाजपा नगर अध्यक्ष तरकुलवा जनार्दन कुशवाहा, भाजपा नेता डॉ. विनय राव, नवतप्पी इंटर कॉलेज के प्रबंधक विश्वेंदु प्रताप सिंह, भाजपा जिला महामंत्री रविंद किशोर कौशल, भाजपा नेता राजू भारती, ग्राम प्रधान सोनहुला रामनगर ओंकार राव, धीरज मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी, ग्रामीणजन, विद्यालय के शिक्षक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button